Siwan News : मैरवा पुलिस ने 10 लाख रुपये की शराब की बरामद

Siwan News : पैक्स चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में थानाप्रभारी राकेश कुमार ने सघन जांच करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है, जिसके बाद पुलिस को शराब के मामले में अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 10:16 PM

मैरवा. पैक्स चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में थानाप्रभारी राकेश कुमार ने सघन जांच करने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया है, जिसके बाद पुलिस को शराब के मामले में अबतक की सबसे बड़ी सफलता मिली है. बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी है. गुरुवार को थानाप्रभारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान के तहत पुलिस ने एक स्काॅर्पियो और चार बाइक पर रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब को पकड़ा है. चालक और शराब तस्कर चकमा देकर फरार हो गये. पुलिस ने यह कार्रवाई धरनी छापर चेकपोस्ट और मैदनिया झरही पुल के समीप से की है. पुलिस ने स्काॅर्पियो से 949 लीटर ऑफिसर च्वाइस एवं चार बाइक से 576 लीटर बंटी बबली शराब बरामद की. वहीं, पुलिस स्काॅर्पियो और चारों बाइकों को जब्त कर नंबर प्लेट की जांच करने में जुटी हुई है. पुलिस को शराब तस्कर का दो मोबाइल हाथ लगा है, जिसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में थानाप्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी के दौरान यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक स्काॅर्पियो और चार बाइक तथा दो स्मार्ट फोन बरामद किये हैं. पुलिस शराब माफियाओं को पहचान करने के लिए मोबाइल और गाड़ी नंबर की जांच करने में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version