15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान का छज्जा गिरने से नानी की मौत, नतिनी घायल

गुठनी. थाना क्षेत्र के सरेया गांव में मंगलवार की देर शाम जर्जर मकान का छज्जा गिरने से वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में युवती की हालत गंभीर हो गयी.

संवाददाता,गुठनी. थाना क्षेत्र के सरेया गांव में मंगलवार की देर शाम जर्जर मकान का छज्जा गिरने से वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस घटना में युवती की हालत गंभीर हो गयी. बताया जाता है की सरेया गांव निवासी पानमती देवी (65) वर्ष और उसकी नतिनी अमीषा कुमारी घर के बाहर बने बरामदे में दोनों साथ बैठी हुई थी. तभी पुराने मकान का छज्जा अचानक टूटकर पानमति देवी के शरीर पर गिर गया. वही पास बैठी अमीषा पर भी मलबा गिर गया. जिसमें वे दोनों दब गई. मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. और कड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे को हटाया. और दोनों को गंभीर हालत में बाहर निकाला. जहां वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं युवती को गंभीर हालत में लेकर परिजन मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचे. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल वृद्ध महिला के मौत के बाद परिजनो में हाहाकार मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं मृतका के बेटे शंभूनाथ गुप्ता, दिनानाथ गुप्ता और अमरनाथ गुप्ता उसे याद करके बार-बार रो रहे थे. घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारी सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ सह डिप्टी कलेक्टर अमर ज्योति, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई गणेश चौहान, अंचल निरीक्षक मिथिलेश कुमार, एएसआई पंकज कुमार, एएसआइ अमरेश कुमार, मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें