मकर संक्रांति तक ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
ठंड हर दिन अपना रिकार्ड को तोड़ रही है.रविवार को न्यूनतम तापमान नौ तो अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक कोहरा व शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. रविवार को आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. इसके साथ ही कोहरा और शीतलहर ने लोगों को खासा परेशान किया.
संवाददाता सीवान/जीरादेई.ठंड हर दिन अपना रिकार्ड को तोड़ रही है.रविवार को न्यूनतम तापमान नौ तो अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिनों तक कोहरा व शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. रविवार को आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. इसके साथ ही कोहरा और शीतलहर ने लोगों को खासा परेशान किया. मौसम विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गिरी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से तापमान लगभग बराबर रह रहा है. रात में तापमान सामान्य रह रहा है.लेकिन, सुबह होते ही पारे में गिरावट हो जाती है. उन्होंने बताया कि जनवरी के शुरू होते ही अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहा है. जबकि दिसम्बर में यह 25-30 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.आगामी दिनों में भी कोहरा छाए रहने की संभावना है. ठंड से राहत के लिए अभी इंतजार करना होगा.उत्तर-पश्चिम की ठंडी हवाओं ने मैदानों को कंपा कर रख दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मकर संक्रांति तक शीतलहर का बहाव जारी रहेगा और घना कोहरा भी छाये रहने के आसार हैं.जिस कारण धूप निकलने के आसार भी कम ही बन रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि जिले में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होने के कारण बादल छाये रह सकते हैं, जिस कारण ठंड का असर रहेगा. कुहरा के साथ पछुआ हवा ने बढायी कनकनी कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ गई है.दिनभर लोग ठंड से ठिठुरते रहे. शनिवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह कोहरे एवं कनकनी के कारण सड़कें विरान रही. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे. एक सप्ताह से जारी ठंड अब शीतलहर का रूप ले लिया है. दिन हो या रात ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं. ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े एवं रूम हिटर की डिमांड बढ गई है. ठंड का असर बाजार पर भी दिख रहा है.सुबह दुकानें लेट से खुल रही है तो रात में समय से पहले बंद हो जा रही है. ठंड एवं कोहरे के कारण फसलों के नुकसान होने की चिंता किसानों को सता रही है. आलू में पाला मारने की आशंका से किसान चिंतित हैं. सरसों, आलू एवं दलहन फसलों पर ठंड का असर दिख रहा है.ठंड से लोग बीमार भी हो रहे हैं.किसान सुरेंद्र चौबे, केदार नाथ गिरी,सुरेश भारती आदि ने बताया कि फसल में ठंड के कारण पाला मार दिया है.खासकर आलू की फसल झुलसा रोग लगने से खराब हो रहा है.किसानों ने बताया कि इसी तरह ठंड व कोहरा का प्रकोप आगे भी जारी रहा तो फसल बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम जिले में रविवार को घना कोहरा देखने को मिला. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर रह गई. जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. सड़क पर कई वाहन आपस में भिड़ गए. बीते दिनों छाए कोहरे में विजिबिलिटी करीब 30 मीटर थी.विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई बार हवा के साथ कोहरा आने के कारण आसपास भी कुछ नजर नहीं आया.मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी व पश्चिमी विक्षोभ के कारण घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सार्वजनिक तौर पर अलाव की सुविधा नही पछुआ हवा के कारण सुबह-शाम कनकनी है. आम जनजीवन ठंड से परेशान है. फुटपाथी दुकानदारों, रिक्शा ठेला चालकों, गरीब-गुरबों के लिए सर्द रात काटना बड़ी कष्टदायक हो गया है. शहरी क्षेत्र में अभी तक अलाव जलना शुरू नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है