siwan news. ससुराल गये युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत
सराय थाना क्षेत्र के पपौर का मामला, यूपी के जौनपुर में हुई थी शादी, मृतक के पिता ने बताया कि वह जब भी ससुराल जाता था, उसके साथ मारपीट की जाती थी
सीवान . सराय थाना क्षेत्र के पपौर में संदेहास्पद स्थिति में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक शारदा तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र राज किशोर तिवारी है. घटना के संबंध में शारदा तिवारी ने बताया कि उनके पुत्र की शादी यूपी के जौनपुर के शाहगंज में हुई थी. उनका बेटा बुधवार को अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया था. वहां अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसकी सास बार-बार धमकी दे रही थी कि अब तुम्हारे बेटे से तुम्हारी मुलाकात नहीं होगी. बुधवार की सुबह उसके दो साले उसकी पत्नी को लेकर मेरे दरवाजे पर पहुंचे और बेटे का शव दरवाजे पर उतारकर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि मामले में युवक की पत्नी से पूछताछ की गयी, तो उसने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि उसके पति की तबीयत खराब थी. घर लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी. लेकिन, जब शरीर की जांच की गईयी तो चोट के निशान पाए गये. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. मृतक के पिता ने बताया कि वह जब भी ससुराल जाता था, उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसकी पत्नी हमेशा झगड़ा करती रहती थी और मायके में ही रहने की बात करती थी. मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है