मंदिर में घुस रहा नाली का पानी, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
प्रखंड क्षेत्र के मड़कन उत्तर टोला में घरों से नाली से निकली गंदा पानी मंदिर में घुसने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष से नाली का दूषित पानी गांव जाने वाली सड़क पर बह रहा है. वह पानी सड़क होकर सीधे मंदिर परिसर में घुस रहा है.
हुसैनगंज. प्रखंड क्षेत्र के मड़कन उत्तर टोला में घरों से नाली से निकली गंदा पानी मंदिर में घुसने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग एक वर्ष से नाली का दूषित पानी गांव जाने वाली सड़क पर बह रहा है. वह पानी सड़क होकर सीधे मंदिर परिसर में घुस रहा है. जिस कारण उस मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालु व भक्तों के आस्था को ठेस पहुंच रही है. वहीं पूजा करने में अनेकों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रहा है. इस बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर के पास जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर नाली का पानी बहने के कारण फिसलन होने से कई लोगों के हाथ व पैर भी टूट चुके हैं. वहीं रोज कई वाहन सड़क पर गड्ढे हो जाने के कारण पलट जाती हैं. पानी बहने के कारण ही सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. वहीं लोगों के घरों में भी नाली का पानी घुस रहा है. इस बात से नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा मड़कन उत्तर टोला काली मंदिर के पास जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही साथ नाली का निर्माण करने के लिए भी जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग की. मौजूद लोगों ने कहा कि करहनु में मुख्यमंत्री के आगमन पर उनको इस समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन भी दिया जायेगा. ग्रामीणों ने बताया कि अगर मुखिया, विधायक जनप्रतिनिधि बात नहीं सुनते हैं और नाली का निर्माण नहीं करवाते हैं तो प्रखंड स्तर और जिला स्तर पर भी आंदोलन किया जाएगा और विरोध प्रदर्शन होगा. मौजूद महिलाओं ने कहा कि उन सभी का शिव चर्चा करना, पूजा करना मुश्किल है. अब उनके घरों पर मेहमान भी आने से कतराने लगे . प्रदर्शन करने वालों में सुदामा भगत, गुड्डू भगत, अरुण शर्मा, गुड्डू चौहान, सहीमूल रहमान, मोहम्मद अली, खालिद खान, संतोष शर्मा, नसरुद्दीन अंसारी, विकास कुमार, किस्मती देवी, अनीता देवी, अंजू देवी, राजकुमारी देवी, अलका कुमारी, ज्योति कुमारी, काजल कुमारी,शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है