सीवान. शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार को भक्तों ने मां के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा अर्चना की. भक्त फूलों से सजी पूजा की थाली, नारियल, श्रृंगार का सामान और धूप लिए मंदिर में मां के दर्शन करने पहुंचे. मां का भव्य रूप से श्रृंगार किया गया. दुर्गा सप्तशती के पाठ के साथ माता दुर्गा व अन्य देवी देवताओं के गीत हर जगह गूंज रहे हैं. इससे उल्लास का वातावरण बन गया है. घर से लेकर दुर्गा मंदिर व पूजा पंडालों में चहुंओर भक्ति की मंदाकिनी बह रही है. पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में माता की आराधना के पश्चात श्रद्धालुओं ने धन- धान्य, सुख-समृद्धि एवं आत्मिक शांति के लिए मन्नतें मांगी. देर शाम में दीप जलाने के लिए भक्तों का तांता शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में लगा रहा. शाम ढलते ही दुर्गा मंदिरों में काफी संख्या में श्रद्धालु इकट्ठा हो रहे हैं. मंदिरों में लगातार मां के भजनों का प्रसारण किया जा रहा था. नगर के कचहरी रोड़ स्थित दुर्गा मंदिर,गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर,रजिस्ट्री कचरही रोड़ स्थित काली माई मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा के लिए भीड़ रही.इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में दीप जलाये और आरती की. दुर्गा मंदिर दीपों से जगमगाने लगा.साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने पूजा अर्चना किया. शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन शनिवार को चन्द्रघंटा स्वरूप की पूजा होगी. इधर हसनपुरा में भी शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को मां भगवती के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई. आचार्य राजू मिश्र ने बताया कि मां भगवती के द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा से उत्तम फल की प्राप्ति होती है. श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मंदिरों में मां भगवती के दर्शन किए और पूजा अनुष्ठान में हिस्सा लिया. जहां माता रानी को नारियल, चुन्नी, श्रृंगार का सामान, फूल और रोली आदि अर्पित किये. जरती माई मंदिर में उमड़े भक्त महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन शुक्रवार को मां दुर्गा की पूजा ब्रह्मचारिणी के रूप में की गई. दौरान मंदिरों समेत अन्य पूजा स्थलों पर या देवी सर्वभूतेषु… के उच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो गया . शहर के जरती माई मंदिर,पसनौली, राजेंद्र चौक, नखास चौक, पवकाइनार,शहीद स्मारक चौक आदि मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जमी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है