18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने झाड़ू लगा कर दिया स्वच्छता का संदेश

बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी मैदान में झाड़ू लगाकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया.जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया.

संवाददाता,सीवान.बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर गांधी मैदान में झाड़ू लगाकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे समेत जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया.जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता समेत अन्य लोगों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया. इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुशल नेतृत्व में किए गए अहिंसात्मक स्वतंत्रता आंदोलन के कारण ही हम लोगों को आजादी मिली. पूरा देश महात्मा गांधी के इस कार्य के लिए ऋणी है. अगर महात्मा गांधी स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व नहीं किए होते तो हम लोगों को 1947 में आजादी नहीं मिली होती.स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों के महत्व को अपने स्लोगन जय जवान जय किसान में बताया है. इस राष्ट्र को आगे बढ़ाने में शास्त्री जी की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता को सेवा मानते थे. उनका कहना था कि समाज के लिए स्वच्छता आवश्यक है. स्वच्छता के कारण ही बीमारियां नहीं होती हैं तथा विकास के रास्ते आसान हो जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें