सीवान. रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण एक दिसंबर से आगामी दो मार्च के मध्य पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों की संचलन आवृत्ति में कमी की गयी है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है. इस दौरान कम आक्यूपेंसी वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया तथा कुछ ट्रेनों के फेरे घटाये गये हैं, जिससे कोहरे के दौरान ट्रेनों का सामान्य एवं संरक्षित संचलन हो सके.
इन ट्रेनों का किया गया निरस्तीकरण
पूर्णिया कोर्ट से प्रतिदिन चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से दो मार्च तक निरस्त रहेगी. अमृतसर से प्रतिदिन चलने वाली 14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.इन ट्रेनों की संचलन आवृत्ति में की गयी कमी
प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को पाटलिपुत्र से चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 31 दिसंबर, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी एवं 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेंगी. प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12530 लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 02, 03, 04, 09, 10, 11, 16, 17, 18, 23, 24, 25, 30, 31 दिसंबर, 01, 06, 07, 08, 13, 14, 15, 20, 21, 22, 27, 28, 29 जनवरी एवं 03, 04, 05, 10, 11, 12, 17, 18, 19, 24, 25, 26 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. डिब्रूगढ़ से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर, 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27, 31 जनवरी, 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. चंडीगढ़ से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसंबर, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23, 26 फरवरी एवं 02 मार्च को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. कामाख्या से प्रत्येक वृहस्पतिवार को चलने वाली 15621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 दिसंबर, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली 15622 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस 06, 13, 20, 27 दिसम्बर, 03, 10, 17, 24, 31 जनवरी, 07, 14, 21 एवं 28 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. न्यू जलपाईगुड़ी से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. नयी दिल्ली से प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलने वाली 12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसंबर, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. डिब्रूगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस 07, 14, 21, 28 दिसंबर, 04, 11, 18, 25 जनवरी, 01, 08, 15 एवं 22 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. लालगढ़ से प्रतिदिन चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 10, 17, 24, 31 दिसंबर, 07, 14, 21, 28 जनवरी, 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी को निरस्त रहेगी. शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. इसी प्रकार, ग्वालियर से प्रतिदिन चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 02 दिसंबर से 27 फरवरी तक प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. बरौनी से प्रतिदिन चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 03 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 01, 08, 15, 22, 29 दिसंबर एवं 05, 12, 19, 26 जनवरी तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेगी. काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसंबर एवं 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18, 25 फरवरी को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलायी जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है