22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मऊ में बोलेरो पलटने से टारी की महिला की मौत

रघुनाथपुर.थाना क्षेत्र के टारी गांव से चादरपोशी के लिये जा रहे लोगों का बोलेरो उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में एक रेलिंग विहीन पुल पर से अनियंत्रित होकर पलट गया.जिससे एक महिला की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.जिनका आसपास के अस्पतालों में इलाज कराया गया.

संवाददाता,रघुनाथपुर.थाना क्षेत्र के टारी गांव से चादरपोशी के लिये जा रहे लोगों का बोलेरो उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में एक रेलिंग विहीन पुल पर से अनियंत्रित होकर पलट गया.जिससे एक महिला की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये.जिनका आसपास के अस्पतालों में इलाज कराया गया. घटना शनिवार की है.हादसे के दूसरे दिन रविवार की शाम मृतका का शव टारी गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया. हादसा मऊ जिले के दोहरी थाना क्षेत्र के वाराणसी -गोरखपुर राज्य मार्ग पर कछौछा स्थित रामपुर पुलिस बूथ के पास हुआ. सभी लोग अकबरपुर जिला स्थित कछौस शरीफ मकदूरम शाह के मज़ार पर चादरपोशी के लिए जा रहे थे. घटना का संबंध में बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर के टारी निवासी इस्लाम कुरैशी की पत्नी 50 वर्षीय अमाना खातून, उनकी दो पुत्री चांदनी खातून एवं राबिया खातून, टारी निवासी 52 वर्षीय जलील अंसारी एवं पुत्रवधू लैला खातून,पंजवार निवासी 55 वर्षीय अशफाक अहमद,वाहन चालक महरौली निवासी 30 वर्षीय रितिक सिंह समेत सात लोग बोलेरो से अकबरपुर जिला स्थित मकदूम शाह की मजार पर चादरपोशी करने के लिए जा रहे थे. बोलेरो जैसे ही मऊ जिले के थाना दोहरीघाट क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पुलिस बूथ के पास गोरखपुर-वाराणसी राज्य मार्ग पर रेलिंग विहीन पुलिया के पास पहुंची, अचानक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. वाहन पुलिया के नीचे खाई में सरयू नदी के बाढ़ के पानी में जा गिरी. इससे घटना स्थल पर ही अमाना खातून की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार चालक समेत छह लोग ऋतिक सिंह, जलील अंसारी, लैला खातून, अशफाक अंसारी, चांदिनी खातून, राबिया खातून घायल हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी दोहरीघाट भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने तीन घायलों ऋतिक सिंह, लैला खातून और जलील अंसारी की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जबकि मृतक 50 वर्षीय अमाना खातून का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शव के गांव पहुंचने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें