मरीज का प्राथमिक उपचार किये बिना किया रेफर

महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुक्रवार को बलिया पोखरा निवासी 80 वर्षीय चंपा देवी का बिना जांच एवं इलाज किए बिना रेफर किए जाने का मामले को सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने गंभीरता से लिया है.उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बिपिन बिहारी सिन्हा से शो कॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:48 PM

सीवान. महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शुक्रवार को बलिया पोखरा निवासी 80 वर्षीय चंपा देवी का बिना जांच एवं इलाज किए बिना रेफर किए जाने का मामले को सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने गंभीरता से लिया है.उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बिपिन बिहारी सिन्हा से शो कॉज किया है. बताया जाता है कि महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य से शुक्रवार की शाम में स्थिति सही नहीं होने पर ऑक्सीजन के साथ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.सदर अस्पताल मरीज के पहुंचने पर पर्ची देख डॉक्टरों ने इसकी सूचना अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह को दिया.अधीक्षक द्वारा महाराजगंज पीएचसी की लापरवाही की सूचना सिविल सर्जन को दी गई. मरीज के पर्ची पर मरीज की स्थिति गैस्पिंग कंडीशन बताया गया था. पर्ची पर दवा की बात तो दूर की है मरीज का ब्लड प्रेसर,प्लस,शुगर एवं ऑक्सीजन लेवल जैसे आवश्यक जांच भी नहीं किये गये थे.डॉक्टर को मरीज को प्राथमिक उपचार के बाद ही रेफर करना चाहिए था.लेकिन महाराजगंज पीएचसी के डॉक्टरों द्वारा ऐसा नहीं किया गया.इसके बाद मरीज की पर्ची वायरल होने लगी.बताया जाता है कि पीएचसी के डॉक्टरों द्वारा अपनी गलती स्वीकार किए जाने की जगह विभागीय अधिकारियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.इधर अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना सिविल सर्जन को दे दिया है.उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से रेफर आने वाले मरीजों विशेषकर दुर्घटना वाले मरीजों की सही तरीके से प्राथमिक उपचार नहीं किए जाने की शिकायत अक्सर मिलती रहती है.सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से शो कॉज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version