हबीबनगर एचडब्ल्यूसी में मरीजों को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर की सुविधा
मंगलवार को हुसैनगंज प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का राज्यस्तरीय टीम ने मूल्यांकन किया. सीएस श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि दो सदस्यीय मूल्यांकन टीम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ रवि शंकर और जपाइगो से सनौवर जॉन लाल ने अवलोकन किया गया है.
सीवान. मंगलवार को हुसैनगंज प्रखंड स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) का राज्यस्तरीय टीम ने मूल्यांकन किया. सीएस श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि दो सदस्यीय मूल्यांकन टीम में स्वास्थ्य विभाग के डॉ रवि शंकर और जपाइगो से सनौवर जॉन लाल ने अवलोकन किया गया है. स्थानीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में साफ- सफाई, उपकरणों की स्थिति सहित इलाज़ कराने के लिए आने वाले मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच और मरीजों की देखभाल, इलाज के तरीके और रोगियों की संतुष्टि का मूल्यांकन करने के साथ ही मानक संचालन प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल के अनुपालन की जांच की गयी. सीएस ने बताया कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर और सुव्यवस्थित तरीके से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विकसित किया गया हैं.एनक्वास का लक्ष्य स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रक्रिया और परिणाम की गुणवत्ता को सुधारना है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम विशाल कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय और स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज से समान दूरी पर हबीबनगर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को बेहतर बनाने की दिशा में विभागीय स्तर पर काम किया गया है.यहां पहले से बेहतरीन चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. लेकिन इसके बावजूद अब उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाने का प्रयास किया गया है. जिसको लेकर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के तहत की गई राज्य स्तर के दो सदस्यीय टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है. मूल्यांकन टीम में शामिल स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ रवि शंकर ने बताया कि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) द्वारा स्थानीय गांव की आबादी को सरकार की ओर मिलने वाली हर तरह की सुख सुविधाओं में इटेलीकंस्लटेंसी, रक्त जांच, एनसीडी, परिवार नियोजन, नियमित टीकाकरण, पोषण एवं प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) सहित 12 प्रकार की सुख सुविधाओं के उन्मुखीकरण को लेकर अवलोकन किया गया. मौके पर डीसीक्यूए डॉ कुमार अभिमन्यु, डीपीसी इमामुल होदा, स्थानीय एमओआईसी डॉ कन्हैया जी चौधरी, बीएचएम असरारुल हक, पीरामल स्वास्थ्य के राकेश कुमार अकेला और रानी कुमारी गुप्ता, सिफ़ार के डीपीसी धर्मेंद्र रस्तोगी, स्थानीय एचडब्ल्यूसी की सीएचओ जनक नंदिनी के अलावा एएनएम, आशा फेसिलेटर और आशा सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है