मशरक से होती थी क्षेत्र में शराब की आपूर्ति

भगवानपुर हाट.पड़ोसी जिला सारण के मसरख थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव से भगवानपुर थाना क्षेत्र में शराब की आपूर्ति होती थी.इस मामले में महाराजगंज के पुलिस इंस्पेक्टर सह भगवानपुर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने शनिवार को इसका खुलासा किया. कि पड़ोसी मशरख थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव का मंटू सिंह भगवानपुर थाना क्षेत्र में शराब की सप्लाई करता था

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 8:19 PM
an image

संवाददाता,भगवानपुर हाट.पड़ोसी जिला सारण के मसरख थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव से भगवानपुर थाना क्षेत्र में शराब की आपूर्ति होती थी.इस मामले में महाराजगंज के पुलिस इंस्पेक्टर सह भगवानपुर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने शनिवार को इसका खुलासा किया. कि पड़ोसी मशरख थाना क्षेत्र के बली विशुनपुरा गांव का मंटू सिंह भगवानपुर थाना क्षेत्र में शराब की सप्लाई करता था.पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि विलासपुर से गिरफ्तार शराब तस्कर रजनीकांत की पत्नी माला देवी ने स्वीकार किया है कि उनके घर से शराब की बिक्री होती है.उन्होंने बताया कि माला देवी के अनुसार बली विशुनपुरा निवासी फरार शराब तस्कर मंटू सिंह थोक सप्लायर हैं. वह कच्चा माल देता है. जिसमें पानी मिलाकर बेचा जाता है. उसने बताया कि जब क्षेत्र में यह चर्चा तेज हो गई कि शराब पीने से क्षेत्र में लोगों की मौत हो रही है तो घर में बचे शराब को शौचालय की टंकी में डाल दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य तस्कर मंटू सिंह की पत्नी नीतू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि जेल भेजे गए सभी आठ लोगों के घर से कुल 16 लीटर 500 मिलीलीटर शराब बरामद की गई है. सभी आरोपितों ने स्वीकार किया है कि उनके घर से शराब बेची जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version