मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू

जिले में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां जोर-जोर पर शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रशिक्षण के दूसरे चरण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:14 PM

सीवान. जिले में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां जोर-जोर पर शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर प्रशिक्षण के दूसरे चरण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम मंगलवार से प्रारंभ कर दिया गया. इस बार प्रशिक्षण के लिए पांच केंद्र बनाए गए हैं जहां बारी-बारी से विभिन्न विभागों के कर्मी प्रशिक्षण में भाग लेंगे. मंगलवार को डी ए वी उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर नोडल मास्टर ट्रेनर विश्वमोहन सिंह और कुमार राजकपूर टीपू ने सभी मतदान पदाधिकारियों को चुनाव आचार संहिता के बारे में जानकारी दी और साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संचालन प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला. गयादास कबीर मठ उच्च विद्यालय रसीदचक प्रशिक्षण केंद्र पर मास्टर ट्रेनर विद्यानंद शर्मा ने उपस्थित मतदान पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार के पैकेट तैयार करने के बारे में जानकारी दी जिसमें खुला लिफाफा, संविधिक लिफाफा, गैर संविधिक लिफाफा, तीसरा पैकेट और चौथा पैकेट में कौन-कौन से प्रपत्र भरे जाएंगे इसकी जानकारी प्रदान की. इस्लामिया उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर मास्टर ट्रेनर शंभू शरण चौधरी और राकेश कुमार सिंह ने मतदान पदाधिकारियों से इवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रैक्टिकल करवाया. आदर्श वीएम मध्य विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर ज्ञान प्रकाश पाठक ने विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों को भरे जाने की जानकारी प्रदान की जिसमें मॉक पोल सर्टिफिकेट तैयार करना, पोलिंग एजेंट को एंट्री पास निर्गत करना, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, घोषणा तथा विभिन्न प्रपत्र के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सभी मतदान पदाधिकारी को बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट का कनेक्शन भली प्रकार समझाया. राजवंशी देवी बालिका उच्च विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र पर नोडल मास्टर ट्रेनर विजय कुमार और सहायक नोडल मास्टर ट्रेनर राजकिशोर बैठा ने मतदान के दौरान पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के सामने आने वाली विभिन्न प्रकार की विशेष परिस्थितियों तथा चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की और उनका समाधान करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की. सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सीलिंग के बारे में विस्तार से समझाया गया और यह बताया गया कि इस बार के चुनाव में स्ट्रिपसिल नहीं रहेगा तथा ग्रीन पेपर सील भी एक विशेष ढंग से निर्मित किया गया है जिसे मोडिफाइड पेपर सील का नाम दिया गया है. यह मोडिफाइड पेपर सील ही ग्रीन पेपर सील और स्ट्रिपसिल दोनों का काम करेगा. मतदान पदाधिकारी को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया. मतदान से पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के पश्चात कौन-कौन सी सावधानियां विशेष रूप से मतदान दल को बरतनी चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा की गई. विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिसमें पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा, खुला लिफाफा तथा स्टेट्यूटरी और नॉन स्टेट्यूटरी पैकेट में कौन-कौन से प्रपत्र जाएंगे इसकी बिंदुवार जानकारी प्रदान की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version