मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाये गये काउंटर
लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सामग्री वितरण और पोलिंग पाटी डिस्पैच के लिए काउंटर का बनाया गया है.
महाराजगंज. लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सामग्री वितरण और पोलिंग पाटी डिस्पैच के लिए काउंटर का बनाया गया है. निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम मुकुल कुमार गुप्ता की ओर से जारी पत्र में डिस्पैच सेंटर का नोडल पदाधिकारी एडीएम नवीन कुमार को बनाया गया है. इनके साथ मतदान केंद्र की संख्या के अनुसार छह सहायक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं सामग्री वितरण व पार्टी डिस्पैच के लिए 20 काउंटर बनाए गये है. प्रत्येक काउंटर पर तीन-तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा हेल्प डेस्क बनाया गया है. जहां पदाधिकारी सहित सात कर्मी, एआरओ टेबल पर पदाधिकारी सहित सात कर्मी और रिजर्व टेबल पर पदाधिकारी सहित 12 कर्मियों को तैनात किया गया है. पोलिंग पार्टी डिस्पैच व मतदान सामग्री वितरण 23 मई को सुबह सात बजे से किया जायेगा. जबकि 24 मई को मतदान कर्मियों को इवीएम व वीवीपैट दिया जायेगा. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को निर्धारित समय पर डिस्पैच सेंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है. महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टी डिस्पैच, मतदान सामग्री व इवीएम वितरण की तैयारियों पूरी हो चुकी है. महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र का डिस्पैच सेंटर शहर के एसकेजेआर उच्च विद्यालय को बनाया गया है. इसी केंद्र से 23 मई को पोलिंग पार्टी डिस्पैच व मतदान सामग्री का वितरण व 24 मई को मतदान कर्मियों के बीच इवीएम व वीवीपेट का वितरण किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है