मतगणना की तैयारी में जुटा प्रशासन, 14 टेबलों पर होगी गिनती
चार जून को डीएवी कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू रहेगा और जुलूस पर रोक रहेगी
सीवान. चार जून को डीएवी कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच होगी. मतगणना को लेकर निषेधाज्ञा लागू रहेगा और जुलूस पर रोक रहेगी. डीएवी मोड़ के आसपास के क्षेत्र में पुलिस की विशेष नजर रहेगी. जगह-जगह दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती होगी. मतगणना केंद्र पर मतों की गिनती के लिए प्रत्येक विधानसभा वार हॉल बनाये जायेंगे. जहां 14-14 टेबल लगाये जायेंगे . सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जायेंगे. फिर इवीएम खुलेगी. मतों की गिनती के लिए प्रशासन द्वारा मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों व माइक्रो प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये अपने-अपने आवंटित टेबल पर मतों की गिनती कर एआरओ टेबल को रिपोर्ट देंगे. इसके बाद सभी 14 टेबल की रिपोर्ट को संबंधित एआरओ समेकित कर आरओ सह डीएम को रिपोर्ट देंगे. इसके बाद आरओ सह डीएम द्वारा हर चरण की मतगणना की रिपोर्ट की घोषणा की जायेगी. उसके पहले रिपोर्ट को प्रेक्षक को दिया जायेगा और प्रेक्षक द्वारा शीट पर हस्ताक्षर किया जायेगा. मतगणना के दौरान उम्मीदवारों द्वारा प्रतिनियुक्त मतगणना अभिकर्ता भी अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्र के हॉल में मौजूद रहकर मतों की गिनती होते देख सकेंगे. मतगणना की निगरानी के लिए सामान्य प्रेक्षक भी वहां उपस्थित रहेंगे 450 की संख्या में लगेंगे मतगणना कर्मी- मतों की गणना में करीब 450 की संख्या में कर्मी लगेंगे. इन सभी कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. प्रथम प्रशिक्षण का आयोजन 29 मई और द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन तीन जून को होगा. प्रशिक्षण में पोस्टल बैलेट व इवीएम से मतगणना करने और प्रपत्र के संबंध में जानकारी विस्तार पूर्वक दी जायेगी. 167 मतगणना पर्यवेक्षक, 150 मतगणना सहायक और 135 माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया जाना है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम- डीएवी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं. सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की जायेगी. जिससे मतगणना स्थल पर अनधिकृत और अनावश्यक भीड़ का प्रवेश न हो. किसी भी गणना एजेंट, अभिकर्ता को बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जायेगा. मतगणना के लिए कार्मिकों , प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किया जायेगा. मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षक और सहायक का चयन रेंडमाइजेशन के आधार पर होगा. यह रेंडमाइजेशन ऑब्जर्वर और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर किया जायेगा. स्ट्रांगरुम की सुरक्षा का किया गया है कड़ा इंतजाम- शहर के डीएवी कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रुम की सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है. मुख्य रूप से सुरक्षा का जिम्मा अर्धसैनिक बलों को सौंपा गया है. स्ट्रांग रुम के बाहर से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है. इसके लिए तीन लेयर में सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है. लगातार जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है. यहां पर अर्धसैनिक बलों सहित बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है