सीवान. मंगलवार को मतगणना को लेकर पूरे शहर में पुलिस तैनात थी. हर तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी. शहर में 89 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस बल की तैनाती थी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतगणना को लेकर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. शहर में मतगणना केंद्र के समीप आर्य कन्या उच्च विद्यालय, डीएवी कॉलेज मोड़ के पास, शांति वटवृक्ष, ओवर ब्रिज, इमानुअल मोड़, डीएवी उच्च विद्यालय गेट से उत्तर, राजेंद्र स्टेडियम मुख्य द्वार के पास, राजेंद्र स्टेडियम पार्किग स्थल के समीप ड्राप गेट्स, फिक्सिंग प्वाइंट, चेक प्वांईट्स बनाये गये थे. इधर मतगणना को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए पूरे शहर में नगर इंस्पेक्टर के द्वारा गश्त की जा रही थी. मतगणना को देखते हुए सीवान जंक्शन एवं उसके निकटतम जगहों पर जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में जेपी चौक से बबुनिया मोड़, बाइपास होते हुए सीवान जंक्शन एवं दारोगा राय कॉलेज के बगल से रेनुआ गांव एवं राम नगर होते हुए रेलवे ओवरब्रिज द्वारा सीवान जंक्शन एवं उसके निकटतम जगहों पर लोग जा रहे थे. ओवरब्रिज से डीएवी मोड़ और शांतिवट वृक्ष की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को ब्रिज पर ही रोक दिया जा रहा था. क्योंकि इस मार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया था. जहां-जहां बैरियर लगे हुए थे. वहां पर वाहनों के आवागमन पर रोक था. बैरियर के अंदर बाइक और गाड़ियों ले जाने को लेकर कई बार डीएवी मोड़, डीएवी कॉलेज के समीप लोगों की पुलिस के साथ नोकझोंक होती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है