11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौनिया बाबा मेले की तैयारी शुरू

उतर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला एक व दो सितंबर को है. जिसके लिए अखाड़े में भाग लेने वाले समिति के लोग तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं. इस बार प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन अखाड़ा मौनिया बाबा मेले में शामिल होगी

संवाददाता, दरौंदा. उतर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला एक व दो सितंबर को है. जिसके लिए अखाड़े में भाग लेने वाले समिति के लोग तैयारी जोर शोर से कर रहे हैं. इस बार प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन अखाड़ा मौनिया बाबा मेले में शामिल होगी. दरौंदा श्री गौरी शंकर बाबा अखाड़ा उजाय, रुकुंदीपुर का अखाड़ा, पकवलिया का अखाड़ा, बेला गोविंदापुर का अखाड़ा, सवान का अखाड़ा, भीखाबांध का अखाड़ा, फतेहपुर का अखाड़ा व रामसापुर का अखाड़ा के अलावे अन्य अखाड़ा शामिल होगी.प्रशासन गांव- गांव जाकर अखाड़ा समिति के लोगो के साथ बैठक कर रहा है. मेला में किसी भी तरह की कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन एवं अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से सजग है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, अंचलाधिकारी पूनम दीक्षित एवं थानाध्यक्ष छोटन कुमार संयुक्त रूप से मेला के रूट का जायजा ले रहे हैं. वहीं अखाड़ा समिति के सदस्यो के साथ बैठक कर रहे हैं. सोमवार को रुकुंदीपुर गांव में अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अखाड़ा में भाग लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें