18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम सुहाना होने से गर्मी से राहत

पिछले दो माह से भीषण गर्मी झेल रहे जिलावासियों को रविवार को थोड़ी राहत महसूस हुई. सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. धूप नहीं निकलने के कारण गर्मी में कमी आयी.

सीवान. पिछले दो माह से भीषण गर्मी झेल रहे जिलावासियों को रविवार को थोड़ी राहत महसूस हुई. सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे. धूप नहीं निकलने के कारण गर्मी में कमी आयी. तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी होने से लोगों में खुशी देखी गयी. 44 डिग्री सेल्सियस तापमान झेल रहे लोगों को 39 डिग्री सेल्सियस तापमान आ जाने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. गर्मी के कारण लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ता था. तेज गर्मी के कारण कई क्षेत्रों में डायरिया, उल्टी, दस्त आदि की बीमारी ने अपने पैर पसार लिए थे. अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार दिखाई दे रही थी.मौसम का मिजाज शनिवार की देर रात को अचानक बदल गया. आसमान में घने-काले बादल छा गये. रात के करीब एक बजे हल्की बूंदाबांदी हुई. रविवार की सुबह कम निकली धूप- लगातार चली तेज पुरवा हवा ने मौसम का रुख बदल दिया. तापमान में कमी आई और अधिकतम 39 तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक ओर धूप जाने तो दूसरी ओर ठंडी तेज हवा चलने से लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक छुटकारा मिला. हालांकि दोपहर बाद निकली धूप ने लोगों को परेशान किया. शाम होने तक मौसम सामान्य हो गया. बाजारों में आम दिनों की अपेक्षा रविवार को भीड़ नजर आयी.छुट्टी का दिन और ठंडे मौसम में लोग खरीदारी के लिए उत्साह के साथ निकले. सड़कों पर अन्य दिनों की तुलना में अधिक वाहन दिखाई दे रहे थे. वहीं अधिक लोग भी दिखाई दे रहे थे. इस कारण बाजार में भी भीड़भाड़ देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें