मेडिकल कॉलेज का आश्वासन समिति ने किया निरीक्षण

प्रखंड के भोपतपुरा में 568 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का बुधवार को आश्वासन समिति ने निरीक्षण किया. समिति के अध्यक्ष एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, सदस्य एमएलसी विनोद जायसवाल ने प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार, मनोज कुमार से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रत्येक ब्लाक में चल रहे कार्य को देखा. निर्माण कार्य की प्रगति पर समिति ने संतुष्टि जाहिर की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 9:50 PM
an image

मैरवा. प्रखंड के भोपतपुरा में 568 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज का बुधवार को आश्वासन समिति ने निरीक्षण किया. समिति के अध्यक्ष एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, सदस्य एमएलसी विनोद जायसवाल ने प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार, मनोज कुमार से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रत्येक ब्लाक में चल रहे कार्य को देखा. निर्माण कार्य की प्रगति पर समिति ने संतुष्टि जाहिर की. प्रोजेक्ट मैनेजर ने समिति को बताया कि मेडिकल कॉलेज का 27 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने समिति को आश्वासन दिया कि 2 अक्टूबर 2025 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. समिति के अध्यक्ष एमएलसी प्रो. वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि आजादी के बाद मैरवा में मेडिकल कॉलेज के रूप में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट मिला है. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुख्य भूमिका है और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का अहम योगदान है. उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य बेहतर तरीके से कराने के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखने का निर्देश दिया. एमएलसी विनोद जायसवाल ने कहा कि तय सीमा से मेडिकल कॉलेज डेढ़ साल पीछे चल रहा है. लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर तय समय में हर हाल में कार्य पूरा कराने का भरोसा दिलाया है. मौके पर सीओ राहुल कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह, जिला पार्षद बदून सिंह, मुजफ्फर इमाम, श्रीकांत यादव समेत सहकारी आश्वासन समिति के सदस्य और मेडिकल कॉलेज के सभी इंजीनियर मौजूद थे. एक नजर कार्य की प्रगति पर- निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि एकेडमिक ब्लाक में 20 प्रतिशत, इंटर्न हॉस्टल में 87, नन टीचिंग स्टाफ ब्लाक में 50, बीएसी नर्सिंग कालेज ब्लाक में 24, असिस्टेंट प्रोफेसर ब्लाक में 60, ब्वायज हॉस्टल ब्लाक में 68, गर्ल्स हॉस्टल ब्लाक में 68, रिसिडेंस एकेडमिक में 68, प्रोफेसर आवास ब्लाक में 69, मेस ब्लाक में 90 , पारा मेडिकल ब्लाक में 60, नर्स ब्लाक में 68, बाउंड्री वाल में 75 व धर्मशाला भवन में 20 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया 50 प्रतिशत से अधिक वाले ब्लाक में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version