13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेहंदार में दो लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा महेंद्र नाथ मंदिर मेहंदार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में जुट गये. अरघा के माध्यम से बाबा महेंद्र नाथ को जलाभिषेक कर अपनी श्रद्धा निवेदित की

संवाददाता, सिसवन. सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा महेंद्र नाथ मंदिर मेहंदार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में जुट गये. अरघा के माध्यम से बाबा महेंद्र नाथ को जलाभिषेक कर अपनी श्रद्धा निवेदित की. मेहंदार मे जिले के अलावे अन्य पड़ोसी जिले के श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में ताता लगा रहा. बलिया से आने वाले श्रद्धालु सिसवन स्थित सरयु नदी से जल भरकर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ नाचते-गाते पैदल यात्रा कर बाबा महेंद्र नाथ को जलाभिषेक किया. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर हर-हर महादेव व बोलबम के नारा से गुंजायमान हो रहा था. मंदिर में शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से जगह-जगह दंडाधिकारी और पुलिस वालों की तैनाती की है. स्थानीय पुजारियों की माने तो दूसरी सोमवारी पर करीब दो लाख से अधिक भक्तों ने बाबा को जल चढ़ाया. इधर दूसरी ओर सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धालुओं के बीच शुद्ध घी का हलवा वितरण किया गया तो नया गांव में सरपंच नवीन सिंह द्वारा श्रद्धालुओं को नींबू-शर्बत पानी आदि पिलाकर सेवा की गयी सोहगरा में हर हर महादेव के जयकारे से भक्तिमय हुआ माहौल संवाददाता, गुठनी. प्रखंड के सोहगरा बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह के दूसरे सोमवार को बाबा हंसनाथ की जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सावन के दूसरे सोमवार को भी बाबा हंसनाथ मंदिर में पूजा अर्चना और आरती के बाद लोगो को जलाभिषेक करने की अनुमति मिल गयी. रविवार की देर शाम को ही मंदिर समिति ने लोगो के ठहरने के लिए खास तैयारी की थी. बाबा हंसनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने पवित्र गंडकी नदी में स्नान कर कतार में खड़े हो गए. मंदिर समिति के अनुसार सावन के दूसरे सोमवार को हजारों से अधिक लोगों ने बाबा हंसनाथ पर जलाभिषेक किया. जिनमे इस बार गोरखपुर, देवरिया, लार, सलेमपुर, बलिया, सिकंदरपुर, गाजीपुर, मऊ, भाटपार, भटनी, सीवान, छपरा, गोपालगंज जिले से लोगो ने आकर जलाभिषेक किए है. स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने की तैयारियां सोहगरा में सावन के दूसरे सोमवार के दिन स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने आने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले से बने चार्ट पर काम किया था. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले लोगों को पहले मुख्य मार्ग से पैदल मंदिर के मुख्य गेट तक आने की इजाजत थी. इसके बाद मुख्य द्वार पर लाइन में खड़े होने के बाद संख्या के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में जाने की इजाजत दी गई. जबकि इसके पूर्व मुख्य मार्ग, मुख्य द्वार, प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें