मेहरौना पुल से गंडक नदी में युवक ने लगायी छलांग
गुठनी. थाना क्षेत्र के यूपी बिहार स्थित मेहरौना पुल से शुक्रवार की दोपहर गंडक में एक युवक ने छलांग लगा दी. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के गुठनी पूर्वी निवासी 25वर्षीय पुत्र छोटू सिंह के रूप में हुई है.देर शाम तक ग्रामीण व गोताखोर लापता युवक के तलाश में लगे रहे.
संवाददाता, गुठनी. थाना क्षेत्र के यूपी बिहार स्थित मेहरौना पुल से शुक्रवार की दोपहर गंडक में एक युवक ने छलांग लगा दी. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के गुठनी पूर्वी निवासी 25वर्षीय पुत्र छोटू सिंह के रूप में हुई है.देर शाम तक ग्रामीण व गोताखोर लापता युवक के तलाश में लगे रहे. परिजनों ने बताया कि छोटू यूपी के लार में किसी कार्य से गए थे जहां से लौटने के बाद मेहरौना पुल से नदी में छलांग लगा दिया. जिसके बाद गहरे पानी में डूबने पर उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट के समीप मौजूद मछुआरों ने तत्काल बचाने का प्रयास किया, पर युवक पानी की तेज धार में बह गया. गंडक नदी में उसे ढूंढने के लिए आसपास के ग्रामीण और परिजनों ने काफी कोशिश की लेकिन उसका कहीं भी कोई सुराग नहीं मिल पाया. परिजनों ने इसकी सूचना रिश्तेदारों, ग्रामीणों, आसपास के लोग और स्थानीय प्रशासन को भी दिया. परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल मेहरौना पुल से गंडक नदी में छलांग लगाए युवक के लापता होने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के करुण विलाप से जहां पूरा माहौल गमगीन हो गया. वहीं लापता युवक की पत्नी ममता देवी, भाई विकास सिंह व माता बेबी देवी उसे याद करके बार-बार रो रहे थे. जिन्हें संभालने के लिए आसपास के लोग लगे हुए थे. उसकी लापता की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता, चंद्रमा प्रसाद, मनोज गुप्ता, अरविंद यादव समेत सैकड़ों लोगों ने पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विकास कुमार, पीएसआइ रौशन कुमार, एएसआइ सुधीर सिंह ने ग्रामीणों और परिजन से घटना का जानकारी ली. सीओ डॉ बिकास कुमार ने बताया कि गोताखोरों को लगाया गया है और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा बचाव अभियान शुरू कर दिया गया हैं. हम पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है