सिवान : प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के ग्राम बहादुरपुर में स्थानीय मुखिया शांति देवी की देखरेख में बहादुरपुर बहादुरपुर पंचायत के विनोद मोड़ जाने वाली सड़क से विश्वंभरपुर सीमा तक बांध का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 125 से 130 मजदूर प्रतिदिन काम कर रहे हैं. इनमें प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं. रोजगार सेवक अजय कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे कोरेंटिन सेंटरों से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं.
उनसे आवेदन लेकर रजिस्टर्ड किया जा रहा है व उनका जॉब कार्ड बना दिया जाता है.फिर उन्हें काम पर लगा दिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस बांध की कुल लंबाई 25 सौ फीट है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि जीवनारायण यादव ने बताया कि अभी दो साइडों पर काम चलने वाला है,इसमें प्रवासी श्रमिकों को प्राथमिकता दी जायेगी.ताकि उन्हें उन्हें घर बैठे काम मिल सके. वहीं मनरेगा के पीओ मो अजहर ने बताया कि रोजगार सेवकों द्वारा प्रखंड के विभिन्न कोरेंटिन सेंटरों में स्कील मैपिंग किया गया था. ताकि प्रवासी श्रमिकों को उनके हुनर के अनुरूप रोजगार मुहैया कराया जा सके.
गांव व बाहर से गांव आये प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने के संबंध में जानकारी देते हुए मनरेगा के पीओ मो अजहर ने बताया कि प्रखंड में मनरेगा के तहत कुल 1634 मजदूर विभिन्न पंचायतों में कार्य कर रहे हैं. इनमें प्रवासी श्रमिक भी शामिल हैं. ऐसे तो प्रखंड की कुल 12 पंचायतों के कंटेमेंट जोन में आ जाने के कारण इन पंचायतों में कार्य बाधित है. लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभुकों को मनरेगा योजना से काम दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष-2020-21 में वृहद पैमाने पर पौधरोपण हेतु तैयारियां चल रही हैं. वहीं मानसून सत्र के व्यक्तिगत योजनाओं के दौरान क्रियांवयन हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. इसके अंतर्गत पौधरोपण, पशु शेड,बकरी शेड आदि का निर्माण किया जायेगा