22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SIWAN NEWS. जगदीशपुर में मीरगंज थाना का स्कॉर्पियो पलटा, एक पुलिसकर्मी घायल

मीरगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब से लदी एक कार नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर होते हुए जा रही है. उसको रोकने के क्रम में ही पुलिस का स्कॉर्पियो कार से टकरा गया

नौतन. थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में सोमवार की सुबह मीरगंज पुलिस की स्कॉर्पियो पलट गयी. हलांकि, इस दौरान इसमें सवार पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. मीरगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब से लदी एक कार नौतन थाना क्षेत्र के जगदीशपुर होते हुए जा रही है. इसको रोकने के क्रम में ही पुलिस की स्कॉर्पियो कार से टकरा गया. टकराने के साथ ही कार सड़क के किनारे पर जाकर लटक गई, जबकि स्कॉर्पियो मक्के के खेत में पलट गया. इससे पहले कि पुलिस स्कॉर्पियो से निकलती, तस्कर कार से उतर भागने में सफल हो गए. स्कॉर्पियो पलटने से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इसके बाद ग्रामीणों की मदद से स्कॉर्पियो तथा कार को सीधा कराया गया. तलाशी में कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. स्कॉर्पियो में दिखा आधा दर्जन नंबर प्लेट थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में सोमवार की सुबह पलटी मीरगंज थाने की स्कॉर्पियो की डिक्की में आधा दर्जन से ज्यादा नंबर प्लेट रखे हुए दिखाई दिए. जिन पर अलग-अलग नंबर लिखे गए थे. इन्हीं में से एक नंबर प्लेट जब्त कार के शीशे के पास भी रखा गया था. जिसे देख लोगों में यह चर्चा होने लगी कि जब कार के आगे नंबर प्लेट लगा हुआ है, तो यह अलग से नंबर प्लेट क्यों रखा गया है. इसके अलावा स्कॉर्पियो की डिक्की में आधा दर्जन से ज्यादा नंबर रखने को लेकर भी लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें