सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन बाजार और बासोपाली कोठी के बीच नर्सरी में हुई दीपक की हत्या मामले में पुलिस मोबाइल का सीडीआर निकालने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस मोबाइल सीडीआर के आधार पर किस-किस से दीपक ने बात की है और किसने दीपक को वहां तक बुलाया इस संबंध में जांच कर रही है. बताते चले की शुक्रवार की सुबह सीवान लकड़ी मुख्य मार्ग स्थित बरहन बाजार और बांसोपाली कोठी के बीच एक नर्सरी के झोपड़ी के बांस में मफलर के फंदे से दीपक का शव घुटने के सहारे लटका मिला था. इसके बाद परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया था. जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच करती रही. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है . इधर पुलिस का कहना है कि मोबाइल सीडीआर के आधार पर मौत का राज खुल जाएगा .वहीं परिजन शनिवार को भी पुलिस को आवेदन नहीं दिए थे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. टावर ड्राप में कई लोग आ सकते हैं सामने सूत्रों के मुताबिक पुलिस सीडीआर के साथ साथ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही हैं. पुलिस की माने तो यदि आवश्यकता पड़ी तो टावर ड्राप भी करायी जायेगी. जहां कई लोग सामने आ जायेंगे. नर्सरी में सोने वाला व्यक्ति भी फरार बताते चले कि जिस नर्सरी में दीपक फंदे से लटका था. उस नर्सरी में एक दो व्यक्ति रात्रि में सोते भी थे. शुक्रवार की रात्रि भी बिछावन पर कोई सोया था. उस व्यक्ति का कंबल, बिछावन और लुंगी उसी स्थान पर थी. लेकिन वह सोने वाला व्यक्ति अब भी फरार हैं. पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही हैं. वहीं थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि अभी आवेदन नही मिला हैं. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है