मॉकड्रिल में जिले के दोनों ऑक्सीजन प्लांट हुए फेल
सीवान.स्वास्थ्य विभाग द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के संबंध में हेल्थ एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद शनिवार को सदर अस्पताल एवं महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के ऑक्सीजन पीएसए प्लांट को चालू कर मॉकड्रिल किया गया.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह पता था कि दोनों ऑक्सीजन प्लांट वर्षों से खराब पड़े हैं.
संवाददाता, सीवान.स्वास्थ्य विभाग द्वारा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के संबंध में हेल्थ एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद शनिवार को सदर अस्पताल एवं महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के ऑक्सीजन पीएसए प्लांट को चालू कर मॉकड्रिल किया गया.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह पता था कि दोनों ऑक्सीजन प्लांट वर्षों से खराब पड़े हैं.इसलिए उसको चालू तक नहीं किया गया.अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ऑक्सीजन प्लांट के सामने खड़ा होकर फोटो खिंचवाया एवं मॉकड्रिल की रस्म को पूरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2021 को सदर अस्पताल सीवान एवं अनुमंडलीय अस्पताल महाराजगंज में ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण किया था.कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को लेकर ऑक्सीजन प्लांट पीएम केयर्स द्वारा स्थापित किया गया था.सदर अस्पताल प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट तथा महाराजगंज की 500 लीटर प्रति मिनट है.सदर अस्पताल एवं महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल के सभी बेड को ऑक्सीजन पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के साथ सिलेंडरों में रिफिलिंग करने की योजना थी.लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसका रखरखाव सही ढंग से नहीं किये जाने के कारण ऑक्सीजन प्लांट धीरे धीरे कबाड़ बनता जा रहा है.अधिकारियों का कहना है कि सीवान सदर अस्पताल एवं महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट लगभग दो साल से खराब है. इसे ठीक करने के लिए विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है.लेकिन विभाग द्वारा ठीक करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है