मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई पत्थरबाजी
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव में बुधवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. पत्थरबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.वहीं घटना की जानकारी होने के बाद बघड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय बीमार व्यक्ति की मौत सदमे से हो गई.मृतक का नाम विदेशी मांझी है.
सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बघड़ा गांव में बुधवार की शाम मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाना बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे. पत्थरबाजी में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.वहीं घटना की जानकारी होने के बाद बघड़ा गांव निवासी 45 वर्षीय बीमार व्यक्ति की मौत सदमे से हो गई.मृतक का नाम विदेशी मांझी है. गंभीर रूप से जख्मी बघड़ा गांव निवासी ललन प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एवं 70 वर्षीय हफ़ीजुल्लाह को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया जाता है घटना के बाद जुलूस में शामिल कुछ बच्चों का पता नहीं चल रहा है.कुछ अन्य घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि बुधवार की शाम मूर्ति विसर्जन को लेकर युवक जा रहे थे. इस दौरान लाउडस्पीकर में गाना बजाते हुए नृत्य भी कर रहे थे. घायल सूरज ने बताया कि गांव के मंदिर के पास से काली माई के मंदिर के समीप मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे थे तभी पास के गांव के लोगों द्वारा जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया गया.दूसरे पक्ष का आरोप है कि आपत्तिजनक गाना बंद कराने को लेकर विवाद हुआ. कुछ युवक गाना बंद कराने लगे. इसपर विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों से कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और दोनों तरफ से पत्थरबाजी भी होने लगी..पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी दो घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.घटना को देखते हुए आसपास के कई थानों की पुलिस की तैनाती कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है