सीवान . गुरुवार को राज्यभर में न्यायालयों के कर्मी हड़ताल पर रहे. इसके चलते विभिन्न न्यायालयों में कोई न्यायिक कार्य नहीं हो सका. कर्मियों ने अपने कार्यालयों में ताला बंद कर कोर्ट परिसर में धरना दिया. किसी भी न्यायालय में मुकदमों की सुनवाई से लेकर जमानत व बेल बांड जारी करने समेत अन्य कार्य नहीं हो सका. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से अपने मुकदमों की पैरवी में आये फरियादियों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा. चार सूत्री मांगों को लेकर कोर्ट कर्मचारी गुरुवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस संदर्भ में कोर्ट के कर्मचारियों ने सिविल कोर्ट परिसर, सीजेएम कोर्ट परिसर एवं जिला न्यायाधीश के परिसर में धरना देकर बिहार सरकार के प्रति आक्रोश जताते हुए कोर्ट के न्यायिक कार्यों को ठप कर दिया. सभी कोर्ट में तालाबंदी थी तथा न्यायिक पदाधिकारी ने अपने चेंबर में बैठकर आवश्यक कोरम को पूरा किया. हड़ताल के चलते न्यायालयों का काम ठप रहा. अधिवक्ता भी कचहरी कैंपस में आने के बावजूद जहां-तहां बैठे रहे. उधर विभिन्न न्यायालयों में अपने नीयत तारीख पर मुकदमों की पैरवी में आये फरियादियों को निराश होकर लौटना पड़ा. यहां तकरीबन दीवानी न्यायालय में 700, शेषन कोर्ट में 600 और विभिन्न मजिस्ट्रेटों के यहां 2000 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई की तिथि लगी थी. इन सभी मुकदमों में सुनवाई नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है