मुआवज़ा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग स्थित केलहरुआ गांव के हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की सुबह राम जानकी पथ में पड़ने वाली ज़मीन का उचित मुआवज़ा नहीं मिलने से ग्रामीणों ने गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 9:40 PM

गुठनी. मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग स्थित केलहरुआ गांव के हनुमान मंदिर के समीप बुधवार की सुबह राम जानकी पथ में पड़ने वाली ज़मीन का उचित मुआवज़ा नहीं मिलने से ग्रामीणों ने गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि राम जानकी पथ में किसानों का उपजाऊ भूमि चली गयी है. जिससे किसान काफी परेशान है. किसानों की भूमि पथ में चली गई है. वहीं भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा भूमि के प्रकार में काफी हेराफेरी की गयी है. जिससे किसानों को भूमि का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग से सटे हुए भूमि एवं मकान को भी कृषि का नोटिस भेजा गया है और कुछ जमीन कॉमर्शियल भी है उसे भी भू अर्जन कार्यालय द्वारा उचित मुआवजा राशि तय नहीं किया गया है. बैठक में भूमि के प्रकार में सुधार कर किसानों को भूमि का उचित मूल्य दिलाने पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि भू अर्जन कार्यालय द्वारा मुआवजा निर्धारण के पूर्व व्यक्तिगत नोटिस नहीं दिया गया. स्थल जांच एवं सत्यापन का कार्य ग्रामीणों के समक्ष नहीं कराया गया. भू अर्जन के पूर्व संबंधित रैयत को सुनवाई का अवसर भी महीं मिला. बिहार सरकार द्वारा निबंधन हेतु स्टाम्प राशि की गणना पृथक पुराने खतियान के आधार पर मूल्यांकन किया गया. किसानों ने कहा कि भू अर्जन कार्यालय के द्वारा सभी भूमि को सही मूल्य जब तक नहीं लगाई जाएगी जमीन अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा. मौके पर आनंद नाथ तिवारी, सुधाकर शाही, संदीप नाथ तिवारी, हरेकृष्ण ओझा, मुकेश चौहान, राम बड़ाई शाह, राजू सिंह, अनूप मिश्रा, राजकुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे. क्या कहते है सीओ जमीन अधिग्रहण से जुड़े किसी मामले में शिकायत या दावा करने वाले लोगों को अंचल कार्यालय में लिखित आवेदन देना होगा. इसके बाद जांच कर उनकी आपत्ति को सही किया जायेगा. डॉ विकास कुमार, सीओं गुठनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version