सीवान. जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार को हजरत मोहम्मद साहब की जयंती ( ईद मिलादुनबी) सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायी गयी. इस मौके पर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों के विभिन्न जगहों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गयी. जुलूस में लोगों ने शान से भारतीय तिरंगा लहराया.हर तरफ नबी की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा की सदाएं बुलंद होती रही. कई लोग बग्घी पर सवार होकर निकले थे. तो कुछ घोड़ा और दुपहिया-चार पहिया वाहनों पर सवार होकर जुलूस में शामिल हुए. . शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन, सामाजिक कार्यकर्ता व राजनीतिक दल जमे हुए थे. शहर के दरबार, अस्पताल मोड़, बड़ी मस्जिद, थाना रोड, नया किला, पुरानी किला, तेलहट्टा, बैलहट्टा, शांति वट वृक्ष, स्टेशन रोड, मखदुम सराय आदि जगहों से जुलूस निकाली गयी. जहां पुलिस बल के जवान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर गश्त करते रहे. इधर जुलूस को लेकर सदर एसडीओ सुनील कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष सुदर्शन राम दलबल के साथ तैनात रहे. रंग-बिरंगे झालर से सजे घर व गली- मुहल्ले शहर के विभिन्न मुहल्लों में ईद मिलादुनबी का जुलूस निकला. लोगों ने घर, गली और रास्तों को रंग-बिरंगी झालर से सजाया मस्जिदें भी सजायी गयी. जगह-जगह की गयी थी पानी की व्यवस्था ईद मिलादुनबी के मौके पर शामिल लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए शहर में जगह-जगह स्टॉल लगाये गये थे. वही कई जगहों पर भोजन की व्यवस्था की गयी थी. जहां जुलूस में शामिल लोग वहां खाने के बाद पुनः अपने जुलूस में शामिल हो जा रहे थे. जुलूस में देश भक्ति का दिखा जज्बा मोहम्मदी जुलूस विभिन्न मुस्लिम बहुल इलाकों से निकला गया. इसमें काफी तादाद में बड़े लोगों के अलावा बच्चे भी शामिल हुए. कई लोगों ने हाथों में तिरंगा झंडा भी ले रखा है. जिससे देश भक्ति का जज्बा झलक उठा. जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर भारी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया था. भारी भीड़ की वजह से जेपी चौक का एक हिस्सा पूरी तरह से बंद हो गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है