सिवान में गरजे मुकेश सहनी, विधानसभा चुनाव में VIP के 40 विधायकों की जीत का किया दावा

Mukesh Sahani: पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने निषाद समाज के उत्थान का संकल्प दोहराते हुए दावा किया कि अगले चुनाव में उनकी पार्टी 40 विधायकों के साथ मजबूत उपस्थिति दर्ज करेगी. सिवान के पानियाडीह पड़ौली में मेला कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आरक्षण और विकास को लेकर बड़े वादे किए.

By Anshuman Parashar | February 2, 2025 10:05 PM

Mukesh Sahani: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने सिवान के पानियाडीह पड़ौली में आयोजित बाबा ज्योतिष नाथ एवं बाबू कारीख नाथ मेला में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने अपने समाज के उत्थान के साथ-साथ राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

समाज के उत्थान और शिक्षित बनाने की प्रतिबद्धता

मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी की प्राथमिकता अपने समाज को आगे बढ़ाना और उनकी आने वाली पीढ़ी को शिक्षित बनाना है. उन्होंने दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के चार विधायक बने थे, लेकिन अगले चुनाव में उनकी पार्टी के विधायक 40 होंगे.

मेला में पूजा अर्चना और बिहारवासियों की समृद्धि की कामना

सहनी ने मेला में पूजा अर्चना की और बिहारवासियों की समृद्धि की कामना की. पानियाडीह पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और स्थानीय लोगों ने फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने मेला के आयोजन की सराहना करते हुए इसे और अधिक बढ़ावा देने की आवश्यकता जताई.

राजकीय दर्जा देने की घोषणा

मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेला को राजकीय दर्जा देने की अपील की और कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो बाबा ज्योतिष नाथ और बाबू कारीख नाथ मेला को राजकीय दर्जा दिया जाएगा. इसके साथ ही 60 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की भी घोषणा की.

निषादों के आरक्षण की मांग और समाज का कल्याण

सहनी ने बिहार में निषाद समाज के साथ होने वाले भेदभाव पर चिंता जताते हुए कहा कि निषाद समाज को आरक्षण मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर निषाद समाज को सम्मान मिलेगा और उनकी पार्टी इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी.

ये भी पढ़े: रिटायर्ड फौजी की फिल्मी अंदाज में हत्या, बदमाशों ने दुकान में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

आगामी चुनाव में पार्टी के बढ़ते हुए प्रभाव का विश्वास

मुकेश सहनी ने कहा कि आज उनकी पार्टी VIP बिहार की एक महत्वपूर्ण पार्टी बन चुकी है और आने वाले समय में उनकी पार्टी राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. उन्होंने लोगों से एकजुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का आह्वान किया और विश्वास दिलाया कि वे एक दिन बिहार के प्रमुख नेता बनकर समाज के कल्याण के लिए काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version