सीवान. हुसैनगंज प्रखंड के मचकना पंचायत के मुखिया सिंटू सिंह के भाई का पांच दिनों से सुराग नहीं मिल रहा है. मुखिया के भाई रितेश सिंह 24 दिसंबर से गायब हैं. वे नगर थाना के लक्ष्मीपुर में रहते थे. मामले में उनकी पत्नी आरती सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मडकन निवासी नंदजी प्रसाद को आरोपित किया है. पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. वहीं पुलिस दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आवेदन में आरती सिंह ने कहा है कि 24 दिसंबर को मेरे पति रितेश कुमार सुबह नौ बजे अपने मित्र नंदजी प्रसाद का फोन आने पर उनके पास गये . कुछ घंटे बाद करीब एक बजे दिन में मेरे मोबाइल पर नंदजी प्रसाद का फोन आया कि हमलोग खा-पी रहे है. उसके कुछ समय बाद पति घर आये और किसी से कुछ नहीं बोले और फोन घर पर ही रख दिया. पूछने पर बताया कि हाजीपुर अपने क्लाइंट से चेक लाने के लिए जा रहे हैं. घर से भाई प्रिंस उर्फ कुणाल कुमार सिंह के साथ सीवान जंक्शन गए. लेकिन अभी तक मेरे पति घर नहीं लौटे हैं. वह बीमा कंपनी में कार्य करते हैं. वह नंदजी प्रसाद को ही सभी बैंक डिटेल, एटीएम का पिन व घर छोंडे मोबाइल का पिन लिखकर दिये हैं. पत्नी ने आरोप लगाया है कि नंदजी प्रसाद ही साजिश के तहत कहीं गायब कर दिया है. मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि अभी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है