संवाददाता, सीवान
नगर परिषद क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित बीएल दास मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस ने नप के ड्राइवर और सुपरवाइजर की पिटाई कर दी. इसके विरोध में सभी सफाईकर्मियों ने यातायात थाना का घेराव किया. सिपाही के द्वारा माफी मांगने के बाद सभी सफाई कर्मी काम पर लौट गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर नगर परिषद के जेसीबी ड्राइवर नंदजी यादव और सुपरवाइजर विजय रावत बीएल दास मोड़ पर कूड़ा का उठाव करवा रहे थे. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी वहां पहुंची और सिपाही अजीत कुमार चालक से जेसीबी हटाने की बात कही. इसके बाद सिपाही ने चालक नंदजी यादव को थप्पड़ जड़ दिया. विरोध किया तो उसका कॉलर पकड़ लिया और विजय को जबरन गाड़ी में बैठकर थाना ले जाया गया. ट्रैफिक पुलिस ने उसका मोबाइल भी छीन लिया. घटना की सूचना सभी सफाई कर्मियों और सफाई कर्मियों के नेता अमित गोंड को मिली सभी काम छोड़कर यातायात थाना पहुंच गए. जिसके बाद अपनी अपनी वाहनों को स्टेशन रोड पर खड़ा कर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे और ट्रैफिक डीएसपी को बुलाने को लेकर अड़ गए. सफाई कर्मियों की मांग थी कि सिपाही ने दोनों साथियों की पिटाई की है. इसके लिए सिपाही को माफी मांगनी पड़ेगी. तब जाकर मामला शांत होगा. जिसके बाद थानाध्यक्ष अभयनंदन ने मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन सफाई कर्मी मानने को तैयार नहीं थे. तकरीबन एक घंटे के हंगामा के बाद सिपाही अजीत कुमार को बुलाया गया और कर्मियों से माफी मांगा तब जाकर जाम हटा. अमित कुमार गौड़ ने बताया कि नगर परिषद के पास कूड़ा उठाने और गिराने के लिए जगह नहीं है.जिसके कारण सफाई कर्मियों को कूड़ा उठाने में विलंब हो जाता है.नगर परिषद सहित सभी वरीय पदाधिकारी को इस बिंदु पर ध्यान देने की जरूरत है. मामले में यातायात डीएसपी शैलेश प्रीतम ने कहा कि सफाई कर्मियों द्वारा यातायात थाना का घेराव और सड़क जाम के संबंध में कुछ जानकारी नहीं हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है