नालों की सफाई को लेकर बनी रणनीति

सीवान. नगर परिषद क्षेत्र में बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्याओं से निजात के लिये तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सभी प्रमुख नालों की सफाई को लेकर रणनीति तैयार की गयी है ताकि मॉनसून की बारिश में शहर की अधिकांश हिस्सा नहीं डूबे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:01 PM

सीवान. नगर परिषद क्षेत्र में बरसात के दिनों में जल जमाव की समस्याओं से निजात के लिये तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सभी प्रमुख नालों की सफाई को लेकर रणनीति तैयार की गयी है ताकि मॉनसून की बारिश में शहर की अधिकांश हिस्सा नहीं डूबे. नालों की उड़ाही को लेकर नगर परिषद की टीम काम में जुट गयी है. जलजमाव से मुक्ति के लिये प्राथमिकता के आधार पर नाले की उड़ाही करायी जानी है. नगर परिषद के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्य को पूरा करने के लिये नगर परिषद के सफाई कर्मियों और एजेंसी को निर्देश दिया है कि मॉनसून के पूर्व उड़ाही कार्य को पूरा करें. उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले हल्की बारिश हुई थी. बारिश होने के बाद जगह-जगह जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. इसके कारण एहतियातन शहर में बरसात पूर्व नाले की सफाई की त्वरित कार्य योजना तैयार करते हुए कार्य भी शुरू हो चुका है. सभी छोटे-बड़े गढ़े को भी ससमय भरने का भी निर्देश दिया है कि जल जमाव के दौरान लोगों को परेशानी नहीं हो सके. बरसात में राजेंद्र पथ, बबुनिया मोड और स्टेशन रोड़ में भारी बारिश होने पर होता है जल जमाव बताया जाता है कि बरसात के मौसम में भारी बारिश होने की स्थिति पर नगर परिषद क्षेत्र के राजेंद्र पथ, बबुनिया मोड, स्टेशन रोड सहित नई बस्ती, महादेवा, फतेहपुर, मखदूम सराय, तरवारा मोड़, मौली के बथान, तेलहट्टा बाजार, शांति वट वृक्ष, पकड़ी मोड., शिवाजी नगर, शांति नगर, निराला नगर, अयोध्यापुरी, लक्ष्मीपुर, रामनगर सहित अन्य स्थानों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जल जमाव के कारण तो कई बार लोगों के घरों और दुकानों में पानी भी प्रवेश कर जाता है. इस बार इस प्रकार की परेशानी नहीं हो. इसके लिये नगर परिषद द्वारा प्रयास किये जाने की बातें की जा रही है. सबसे पहले बड़े नाले की सफाई होगी और उसके बाद छोटे नाले की को भी सफाई करायी जायेगी. शहर के नाले की तेजी से साफ-सफाई हो. इसके लिये संबंधित एजेंसी व जिस क्षेत्र में नगर परिषद के मजदूर कार्य करेंगे. वहां पर इसके लिये अतिरिक्त मजदूर लगाने को लेकर भी तैयारियां चल रही है. जिससे नाले की सफाई तेजी से हो सके. जल निकासी नहीं होने से पकड़ी मोड़ के समीप जल जमाव शहर के पकड़ी मोड़ के समीप नाला निर्माण होने से शहरवासियों को जल जमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. अगर यहीं समस्या आगे रही तो मानसून की बारिश के दौरान और समस्या भयंकर उत्पन्न हो सकती है. जल जमाव होने से मरीजों सहित तिमरदारों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन नगर परिषद के तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सड़क पर जल जमाव होने से लोगों को आने जाने में मुख्य सड़क से परेशानियां हो रही है. दिन भर शहर के अस्पतालों और दुकानों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क से होकर बहने लगता है. वहीं सड़क के दूसरे तरफ का नाला भी जाम हो गया है. मुख्य नाले की सफाई सही तरीके से नहीं होने के कारण यह समस्या बनी हुयी है. जल निकासी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव की समस्या से लोगों को करीब एक माह से जूझना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version