नगर पंचायत की एक दर्जन योजनाएं लंबित
जमीन के अभाव में नगर पंचायत की एक दर्जन महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित पड़ी है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 35 हजार जनसंख्या वाले गुठनी नगर पंचायत में पंद्रह वार्ड है. नगर पंचायत में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. संसाधन के नाम पर दूसरे विभाग पर निर्भर रहना पड़ता है.
संवाददाता गुठनी. जमीन के अभाव में नगर पंचायत की एक दर्जन महत्वपूर्ण योजनाएं लंबित पड़ी है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 35 हजार जनसंख्या वाले गुठनी नगर पंचायत में पंद्रह वार्ड है. नगर पंचायत में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. संसाधन के नाम पर दूसरे विभाग पर निर्भर रहना पड़ता है. गुठनी नगर पंचायत की सामान्य बैठक पिछले वर्ष 3 जुलाई को हुई थी. जिसमें दस योजनाओं को पारित किया गया था. इन्हें धरातल पर लाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा सरकारी भूमि उपलब्ध कराने के लिए चार बार अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर भूमि उपलब्ध कराने की मांग की गई. लेकिन अंचल कार्यालय से भूमि उपलब्ध नहीं कराई गई. इस कारण करोड़ों रुपये की योजनाएं लंबित पड़ी हैं. कई योजनाओं को लेकर स्थानीय विधायक सत्यदेव राम द्वारा विधानसभा में भी उठाया गया था. वरीय अधिकारियों ने जमीन उपलब्ध कराने का दिया है निर्देश गुठनी नगर पंचायत को भूमि उपलब्ध कराने के लिए जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा निर्देश मिला है. बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध नहीं कराया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गुठनी द्वारा 02 मार्च 2023 को सब्जी मंडी निर्मांण, सम्राट अशोक भवन निर्माण, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, बस स्टैंड निर्माण, टेंपो स्टैंड निर्माण, कचरा अपशिष्ठ निर्माण, ओपन जिम निर्माण, पार्क निर्माण, आरटीपीएस काउंटर निर्माण, सोखता निर्माण समेत आधा दर्जन योजनाओं के लिए कई बार पत्र लिखा गया. लेकिन किसी भी योजना के लिए अब तक जमीन नहीं मिली है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गुठनी में सब्जी मंडी, बस स्टैंड, टेम्पो स्टैंड, प्रशासनिक भवन, कचरा अपशिष्ट प्रबंधन पर काम शुरू नहीं होने से परेशानियों का सामना कराना पड़ रहा है. गुठनी नगर पंचायत का गठन हुए तीन वर्ष बीत गये. लेकिन उसका अपना प्रशासनिक भवन नहीं है. महज दो कमरे में नगर पंचायत कार्यालय चल रहा है. बस स्टेंड नहीं होने के कारण गुठनी चौराहा पर वाहन खड़े होते हैं. जिससे लगातार जाम की समस्या बनी रहती है. क्या कहते हैं इओ- गुठनी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि अंचल कार्यालय को कई बार पत्र निर्गत किया गया है. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण विकास कार्य बाधित है. अंचल कार्यालय में लगभग चार बार पत्र लिखा गया है. लेकिन किसी भी योजना के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई है. बोले अंचलाधिकारी कुछ योजनाओं के लिए जमीन चिन्हित किया गया है. नगर पंचायत अधिकारी व अंचल कार्यालय के संयुक्त रूप से सत्यापन के बाद ही जमीन का चयन किया जायेगा. डॉ विकास कुमार, अंचलाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है