संवाददाता,सीवान.नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा सरकारी राशि को खाता में नहीं जमा करने की मामला संज्ञान में आने पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सभी कर्मियों को 13 जनवरी तक राशि जमा करने का समय मिला है. उन्होंने कहा है कि पिछले वर्ष 30 नवंबर के द्वारा गृह कर, नक्शा स्वीकृति शुल्क एवं अन्य कर वसूल की गई राशि को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को प्रधान सहायक या उप कर परिदर्शक से जांच कराते हुए बैंक में कार्यपालक पदाधिकारी के पदनाम से संधारित खाता में जमा करने हेतु आदेश दिया गया था. लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वसूल की राशि को ससमय उक्त खाते में जमा न कर अपने पास रखा गया है. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि सभी कर संग्रहकर्ता,उप कर परिदर्शक,रोकड़पाल फिरोज अहमद, सहायक आयुष कुमार तिवारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनूप कुमार सिंह, सहायक राजा कुमार मांझी,टीकाकार अक्षत रोशन आदि के द्वारा राशि नहीं जमा की जा रही है. इस संबंध में सभी से 24 घंटे के अंदर जबाव देने को कहा गया है. 13 जनवरी तक वसूल की गई राशि को उक्त खाते में जमा करते हुए उसका साक्ष्य कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी तथा अगले आदेश तक वेतन स्थागित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है