नगर परिषद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था होगी और सुदृढ़
सीवान.शनिवार को मुख्य पार्षद सेंपी गुप्ता की अध्यक्षता में नगर परिषद की बोर्ड की बैठक कार्यालय सभागार में हुयी.जिसमें सक्शत स्थायी समिति की बैठक की संपुष्टि, साफ-सफाई व सभी वार्डों में तीन-तीन योजनाओं के चयन समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.इधर उप मुख्य पार्षद समेत दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया.
संवाददाता, सीवान.शनिवार को मुख्य पार्षद सेंपी गुप्ता की अध्यक्षता में नगर परिषद की बोर्ड की बैठक कार्यालय सभागार में हुयी.जिसमें सक्शत स्थायी समिति की बैठक की संपुष्टि, साफ-सफाई व सभी वार्डों में तीन-तीन योजनाओं के चयन समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया.इधर उप मुख्य पार्षद समेत दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया. बैठक के दौरान पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. समस्या सुनने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि आपके कार्यों को प्रमुखता से कराया जाएगा. जरूरत पड़ी तो सशक्त स्थाई समिति की बैठक बुलाकर बैठक में भाग लेने वाले वार्ड पार्षदों की विकास कार्यों पर चर्चा की जायेगी. इसके बाद वहां विकास कार्य कराये जाएंगे.उधर, नप की उप मुख्य पार्षद किरण गुप्ता के नेतृत्व में असंतुष्ट पार्षद नाराजगी जताते हुए यह कहते हुए बैठक में शामिल नहीं हुए कि पूर्व में मांगी गई छह बिन्दुओुं पर जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी. असंतुष्ट पार्षदों ने इस संदर्भ में विभाग के प्रधान सचिव समेत मुख्य पार्षद व नगर परिषद के इओ को आवेदन देकर अपना पक्ष रखा. उप मुख्य पार्षद का कहना है कि छह बिन्दुओं पर स्पष्ट प्रतिवेदन के साथ बैठक में सभी पार्षद उपस्थित होना चाहते थे. मगर मुख्य पार्षद व इओ द्वारा स्पष्ट प्रतिवेदन नहीं दिया जाता है. नगर परिषद के कर्मी रंजीत कुमार के साथ मारपीट करने वाले लोगों पर एफआइआर दर्ज कराते हुए हमलावर के अंगरक्षक का लाइसेंस रद्द करने के मामले में अबतक कार्रवाई नहीं की गई. उप मुख्य पार्षद के नेतृत्व में असंतुष्ट पार्षद दैनिक मजदूरी के भुगतान की सूची एक अप्रैल से 20 अगस्त तक कि सभी पार्षदों को उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा संविदा कर्मी, कार्यालय कर्मी व सफाई कर्मियों के वेतन भुगतान पर कितना रुपया खर्च हुआ, नगर परिषद में कितने संविदा कर्मी कार्यरत हैं, एक अगस्त से 31 सितंबर तक कितने रुपये का आय किस मद में हुआ, किस मद में कितने रुपये का भुगतान हुआ, रांची की स्पैरो साफटटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी किस वार्ड से कितने रुपये की वसूली की, इसकी सूची वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराने की मांग की गई है. इसके अलावा कितने रुपये नगर परिषद से कमिशन की राशि संबंधित कंपनी को भुगतान किया गया व साधारण बैठक, विशेष बैठक की प्रोसिडिंग कॉपी सभी पार्षदों को उपलब्ध कराने की मांग की गई है. नगर परिषद के इओ अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि बैठक अध्यक्ष बुलाती हैं, बोर्ड की सामान्य बैठक आज हुई है. नगर परिषद के आवश्यक कार्य निपटाये जा रहे हैं.आवश्यकता पड़ी तो सशक्त की बैठक में भी योजनाओं को रखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है