नगर परिषद ने शुरू की छठ घाटों की सफाई

लोक अस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद की ओर से शहर की छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है. गंदगी और जलकुंभी को साफ करने के बाद ही छठ घाट अर्घ्य देने लायक बन सकेगा. इसको देखते हुए कर्मियों के आदेश दिया गया है कि पहले सुबह में वार्ड की सफाई करेंगे. उसके बाद दोपहर में अपने-अपने मोहल्ले में पहुंचकर छठ घाटों की सफाई करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 9:10 PM

सीवान. लोक अस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर नगर परिषद की ओर से शहर की छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गई है. गंदगी और जलकुंभी को साफ करने के बाद ही छठ घाट अर्घ्य देने लायक बन सकेगा. इसको देखते हुए कर्मियों के आदेश दिया गया है कि पहले सुबह में वार्ड की सफाई करेंगे. उसके बाद दोपहर में अपने-अपने मोहल्ले में पहुंचकर छठ घाटों की सफाई करेंगे. शुक्रवार को नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने सफाई कार्य का जायजा लेने घाटों पर पहुंचें. उन्होंने निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा कर लेना है. घाटों की सफाई के लिए जमादारों को जिम्मेवारी दी गई है. यहा अधिकांश छठ घाट दहा नदी के किनारे है. पहले चरण में छठ घाटों की सफाई के लिए करीब 100 से अधिक मजदूर लगाये गये हैं. पहले चरण में छठ घाट से जलकुंभी, घास और अन्य कचरे की सफाई की जा रहीं है. साथ ही सिरसोता के पास से घास और अन्य गंदगी की सफाई भी हो रही है. छठ घाट, नदी और तालाब के पानी के सफाई के बाद नगर परिषद सभी सिरसोता का रंग रोगन करायेगा. छठ घाट तक पहुंचने वाले संपर्क पथ पर मिट्टी डालकर कंकड़ पत्थर को ढंक दिया जायेगा पर्व के दिन घाटों पर टेंट, लाइट, सजावट, पेय जल, स्वच्छ जल आदि की व्यवस्था करने की योजना नगर परिषद की ओर से तैयार की गई है. घाटों पर नगर परिषद की ओर नदी व तालाब में बैरिकेडिंग की जायेगी. ईओ ने कहा कि छठ घाटों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया कि छठ घाटों पर एवं सड़कों पर लाइट ठीक कराने एवं लगाने का कार्य छठ पर्व के पूर्व पूरा कराया जायेगा. जिससे छठ घाटों पर आने-जाने में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई नहीं हो. साथ ही सभी क्षेत्र के नदी घाट व पोखरों का सफाई विशेष तौर पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इसको लेकर टीम गठित की गयी है. अलग-अलग वार्डों में नप की टीम बनायी गयी है. जिसकी देखरेख में छठ घाटों की पूरी सफाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version