24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाने गये युवक की नदी में डूबने से मौत

दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर घाट के समीप गंडकी नदी में रविवार सुबह नहाने गये एक युवक की मौत गहरे पानी मे डूबने से हो गयी

गुठनी. दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर घाट के समीप गंडकी नदी में रविवार सुबह नहाने गये एक युवक की मौत गहरे पानी मे डूबने से हो गयी. युवक की पहचान दरौली थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव निवासी सच्चितानंद कुशवाहा का पुत्र धर्मेंद्र कुशवाहा (28) वर्ष के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि धर्मेंद्र सुबह को घर से नदी के तरफ नहाने के लिए गया और डुमरहर घाट के समीप छोटी गंडकी नदी में नहाने लगा. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी मे बह गया और डूबने लगा. नदी किनारे अन्य युवकों ने शोर मचाते हुए पानी में उसे बचाने के लियए कूदे और उसको पानी से निकाल कर अस्पताल लाया. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही धर्मेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. धर्मेंद्र चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. दरौली थानाध्यक्ष रौशन कुमार का कहना है की शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के रुदन से माहौल हुआ गमगीन घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिजनों के विलाप से घर परिवार सहित पूरे मुहल्ला का माहौल गमगीन हो गया. उसके परिवार में उसकी पत्नी ममता देवी, मां राजमती देवी के अलावे दो बेटे रोहन (6) और आदेश (4) वर्ष शामिल हैं. उसकी पत्नी उसे बार बार याद करके बेहोश हो जा रही थी. दरौली सीओ शशि भूषण ने बताया कि परिजनों के लिखित शिकायत पर जांच किया जाएगा. उनके द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपने पर मुआवजे की राशि देने पर विचार किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें