Loading election data...

नहीं बंद होगी एक्सरे जांच, रिपोर्ट के साथ मिलेगी फिल्म

मुहर्रम की छुट्टी के दिन सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने सदर अस्पताल के एक्सरे, सीटी स्कैन, डायलिसिस तथा अन्य विभागों की जांच की. जांच के दौरान संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ किया तथा उनके रजिस्टर की भी जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:51 PM

संवाददाता, सीवान. मुहर्रम की छुट्टी के दिन सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने सदर अस्पताल के एक्सरे, सीटी स्कैन, डायलिसिस तथा अन्य विभागों की जांच की. जांच के दौरान संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों से पूछताछ किया तथा उनके रजिस्टर की भी जांच की. सदर अस्पताल के आपातकक्ष में बैठ कर उन्होंने कुछ मरीजों का इलाज भी किया. एक्सरे जांच केंद्र में जब जांच करने पहुंचे तो पता चला कि संबंधित एजेंसी का विभाग द्वारा भुगतान पिछले छह माह से नहीं किए जाने से एक्सरे प्लेट की आपूर्ति बंद है. संचालक द्वारा बताया गया कि इस परिस्थिति में एक्सरे जांच बंद भी करना पड़ सकता है. सिविल सर्जन ने इसे गंभीरता से लिए तथा तुरंत उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी से बात कर समस्या को बताया गया. उसके बात सीएस ने बताया कि प्लेट की आपूर्ति जारी रहेगी. एक्सरे जांच बंद नहीं होगी. जांच रिपोर्ट के साथ मरीजों को एक्सरे फिल्म भी मिलेगी. सीएस सीटी स्कैन जांच केंद्र की भी जांच की तथा जांच कराने आए मरीजों से पूछताछ किया. मरीजों द्वारा शिकायत की गई कि बिजली नहीं रहने के कारण उनका सीटी स्कैन जांच नहीं हो रहा है. संचालक के स्टॉफ द्वारा बताया गया कि जनरेटर दो माह पहले लगा है. कनेक्शन नहीं होने के कारण जनरेटर का उपयोग नहीं हो पा रहा. सिविल सर्जन ने जल्द से जल्द जनरेटर की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने डायलिसिस सेंटर की जांच किया. उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया कि पानी का दुरूपयोग नहीं करें. जब पानी की जरूरत नहीं हो तब मोटर को नहीं चलायें तथा टेप को बंद कर दें. उन्होंने बताया कि आप लोगों की लापरवाही के कारण परिसर में जल जमाव की स्थिति हो जाती है. उन्होंने भर्ती एक एक मरीजों का बेड टिकट देखा एवं उनसे उपलब्ध सुविधाओं के विषय में पूछा. निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार सिंह तथा डॉक्टर उमेश भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version