नहीं हटे थाने के सामने सड़क पर खड़े वाहन
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता शहर को जाम से निजात दिलाने का लाख प्रयास कर रहे है. लेकिन उन्ही के पदाधिकारी उनके निर्देश को नही मान रहे हैं. 20 सितम्बर को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने दुर्गा पूजा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने एवं सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि, दुकानदारों, आम नागरिक एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक की थी.
संवाददाता,सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता शहर को जाम से निजात दिलाने का लाख प्रयास कर रहे है. लेकिन उन्ही के पदाधिकारी उनके निर्देश को नही मान रहे हैं. 20 सितम्बर को जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने दुर्गा पूजा को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने एवं सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनप्रतिनिधि, दुकानदारों, आम नागरिक एवं पदाधिकारियों के साथ की बैठक की थी. .बैठक में बेलहट्टा पोखर में सीसीटीवी युक्त पार्किंग स्थल, जेपी चौक पर यातायात सिग्नल,महादेवा थाना द्वारा विभिन्न मामलों में जप्त वाहनों को थाना के सामने से हटाकर दूसरे थाना में भेजना सहित अन्य निर्देश दिया था.जिसमे तीन दिनों के अंदर सिंग्नल और जब्त वाहन को मैरवा और हुसैनगंज थाने में रखने को कहा गया था. .लेकिन तीन दिन तो दूर 13 दिन बीत जाने के बाद भी न तो महादेवा थाना द्धारा जब्त सड़क पर खड़ी वाहन हटे और ना ही जेपी चौक पर यातायात सिंग्नल का ही निर्माण कराया गया. वर्षों से महादेवा थाना द्वारा विभिन्न मामलों में जप्त वाहनों को थाना के सामने सीवान लकड़ी मुख्य मार्ग पर खड़ा किया गया हैं.जहां थाना के द्वारा आधा से अधिक सड़को अतिक्रमण किया गया है. वहां कई बार लोग गिर भी गए हैं. बस चालकों पर नही हो रही कार्रवाई शहर में अव्यस्थित तरीके से बस की पार्किंग भी एक बड़ी समस्या है.इधर जिलाधिकारी ने यातायात उपाधीक्षक को निर्देश दिया है कि बस पार्किंग संबंधित नियम का उल्लंघन जो भी बस चालक करते है.तो उस बस मालिकों पर उचित कार्रवाई करें.निर्देश के बावजूद भी गोपालगंज मोड़ सहित अन्य चौक चौराहों पर बस खड़ी रह रही है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही हटा लिया जाएगा. इधर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश पर काम चल रहा है जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है