Loading election data...

शहर में नहीं हो रही फॉगिंग ,लोगो को सता रहा डेंगू का डर

शहर के कई गली-मोहल्लों में बरसात का पानी जमा है. ऐसे में लोगों को डेंगू की आशंका सताने लगी है.पड़ोस के जिलों में मरीज भी मिलने लगे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. नगर परिषद प्रशासन के सभी 45 वार्डों में एक बड़ी व तीन छोटी फॉगिंग मशीन ही है. वहीं बड़ी मशीन से कभी कभी छिड़काव कराया जाता हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:32 PM

सीवान. शहर के कई गली-मोहल्लों में बरसात का पानी जमा है. ऐसे में लोगों को डेंगू की आशंका सताने लगी है.पड़ोस के जिलों में मरीज भी मिलने लगे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. नगर परिषद प्रशासन के सभी 45 वार्डों में एक बड़ी व तीन छोटी फॉगिंग मशीन ही है. वहीं बड़ी मशीन से कभी कभी छिड़काव कराया जाता हैं. शहर के अधिकांश मोहल्लों व गलियों में फॉगिंग नहीं हो रही है इसकी लगातार लोग शिकायत कर रहे हैं. कई वार्ड पार्षदों ने भी छिड़काव नहीं होने की बात कही है. मच्छरों से होने वाली रोगों से निपटने के लिए नगर परिषद उदासीन है. नगर परिषद की ओर से फॉगिग नहीं कराई जा रही है. शहर मे मच्छरों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि सुबह से रात तक मच्छरों का आतंक जारी रहता है. नगर परिषद के उदासीनता के कारण खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है. लोग मच्छरों के आतंक से परेशान हैं. लोगों अब डेंगू और मलेरिया सहित अन्य बीमारियों का दर सता रहा हैं . चार फॉगिग मशीनों के जिम्मे 45 वार्ड नगर परिषद में अब 38 वार्ड से बढ़कर 45 वार्ड हो गया हैं. लेकिन बरसात के दिनों में चार ही फॉगिग मशीनों के सहारे 45 वार्डों की जनता को बचाना हैं. लोगों को बरसात का समय विभिन्न बीमारियों से डर लगने लगा हैं कि कहीं कोई बीमारी न हो जाय. क्योंकि बीते वर्ष जिले में डेंगू से लोग काफी परेशान थे. जिसमें कई लोगों की मौत भी हो गई थी. केवल साहबों के मुहल्ले में होती हैं फागिंग शहर के लोगों का कहना हैं कि नगर परिषद द्वारा बड़े -बड़े साहबों के आवासों और मुहल्ले में फागिंग कराई जाती हैं. लेकिन अन्य मुहल्ले में शिकायत के बावजूद भी फागिंग नहीं हो पाती हैं. जब बड़े साहब का आदेश होता हैं तब केवल कोरम पूरा किया जाता हैं. नगर परिषद के ईओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि फागिंग कराई जा रही हैं. टीम गठित कर सभी वार्डो में फागिंग होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version