नकदी में अवध बिहारी व अचल संपत्ति में जीवन आगे
लोकसभा चुनाव को ले पर्चा दाखिले का दौर बुधवार को पूरा हो गया. नामांकन करनेवाले प्रमुख प्रत्याशियों में राजद उम्मीदवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी बैंक में जमा रकम में सबसे आगे है.वही अचल सम्पति के मामले में जीवन कुमार आगे है.एनडीए उम्मीदवार विजय लक्ष्मी देवी के परिवार में 2 कंस्ट्रक्शन कंपनी है.
सीवान .लोकसभा चुनाव को ले पर्चा दाखिले का दौर बुधवार को पूरा हो गया. नामांकन करनेवाले प्रमुख प्रत्याशियों में राजद उम्मीदवार पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी बैंक में जमा रकम में सबसे आगे है.वही अचल सम्पति के मामले में जीवन कुमार आगे है.एनडीए उम्मीदवार विजय लक्ष्मी देवी के परिवार में 2 कंस्ट्रक्शन कंपनी है. अवध बिहारी चौधरी राजद प्रत्याशी अवध बिहारी चौधरी की शिक्षा स्नातक है.वे 3.5 लाख नकदी लेकर चुनाव में उतरे है.बैंक में 93 लाख 47 हजार 750 रुपये है .गाड़ी के नाम पर स्कॉर्पियो है जिसकी कीमत 19.68 लाख है.इनके पास स्वयं अर्जित व विरासत में प्राप्त याचक सपति 3.51 करोड़ की है.इनका कोई उत्तराधिकारी एफिडेविट में नहीं है. विजय लक्ष्मी देवी एनडीए की जदयू उम्मीदवार 52840 रुपये नकदी लेकर चुनाव मैदान में उतरी है.उनके पति रमेश सिंह कुशवाहा के हाथ में 26970 नकदी है.शपथ के अनुसार इनके परिवार में दो कंस्ट्रक्शन कम्पनी है.उम्मीदवार के खाते में 10 लाख 99 हजार 882 रुपये जमा है,वही पति के खाते में 1 लाख 11 हजार494 रुपये है.उनके और पति के नाम पोस्ट आफिस व जीवन बीमा में 3.15 लाख निवेश है.उम्मीदवार के पास 250 ग्राम सोने का गहना है.कुल अचल सम्पति 1.95 करोड़ की है.शिक्षा के नाम पर साक्षर है.प्रत्याशी के नाम पर कोई वाहन नहीं हैं. उनके पति के नाम पर वाहन है. हेना शहाब निर्दलीय उम्मीदवार हेना शहाब 75715 रुपये नकदी लेकर मैदान ने उत्तरी है.उनके दो बैंक खाते में 16 लाख 82 हजार 765 रुपये जमा है.उनके आश्रित पुत्री तस्नीन शहाब के हाथ मे 8910 रुपये नगदी है और उनके बैंक खाते में 2 लाख 64 हजार जमा है.हेना शहाब की शिक्षा स्नातक है.शहर में इनके नाम पांच स्थानों पर जमीन है,शहर में अपना मकान है.इनके नाम स्वयं अर्जित अचल सम्पति का वर्तमान मूल्य 5.57 करोड़ व विरासत में प्राप्त 50 लाख की समाप्ति है.इनके नामे कभी कोई वाहन नहीं है. इनके पास 115 ग्राम सोने का आभूषण है. जीवन कुमार निर्दलीय उम्मीदवार जीवन कुमार उर्फ जीवन यादव 27 हजार नकदी लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं.उसकी पत्नी के हाथ में 10 हजार नकदी है.जीवन के पास 250 ग्राम स्वर्ण आभूषण व 400 ग्राम स्वर्ण आभूषण है.वाहन के नाम इनके पास दो अपाची है.बैंक खाता में 4 लाख 9 हजार 445 रुपये है.1.10 लाख जीवन वीमा में निवेश है.जीवन के पास 4.59 करोड़ मार्किट मूल्य की स्वयं अर्जित अचल सम्पति व विरासत में 1.43 करोड़ की सम्पति है.जीवन इंटरमीडिएट पास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है