12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. से गूंजे शहर-गांव

भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जिले के मंदिरों और घरों में सोमवार को पूजा-अर्चना हुई. भक्ति की बयार के बीच आधी रात में जब घड़ी की तीनों सूइयां एक साथ हुईं, उसी समय कृष्ण की किलकारी गूंज उठी. कृष्ण का जन्म होते ही चहुंओर खुशियों की बयार छा गयी. ढोल-थाप के गूंज के साथ ही घंटा और घड़ियाल बज उठे. फिजा, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के उद्घोष गुंजायमान हो उठी.

सीवान. भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जिले के मंदिरों और घरों में सोमवार को पूजा-अर्चना हुई. भक्ति की बयार के बीच आधी रात में जब घड़ी की तीनों सूइयां एक साथ हुईं, उसी समय कृष्ण की किलकारी गूंज उठी. कृष्ण का जन्म होते ही चहुंओर खुशियों की बयार छा गयी. ढोल-थाप के गूंज के साथ ही घंटा और घड़ियाल बज उठे. फिजा, नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के उद्घोष गुंजायमान हो उठी. मंदिरों व घरों में भगवान कृष्ण की पालकी सजाई गई थी. सोमवार की सुबह में ही श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव के बाद पूजा कर अपना व्रत तोड़ा. इस दौरान लोगों ने पूजा-अर्चना की तथा रात में ही कान्हा को पंजीरी का भोग लगाया. अहले सुबह से ही पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी. पूरे दिन भक्त कृष्ण के जन्म का आयोजन करने में जुटे रहे. भक्तों ने अपने घरों में भी श्री कृष्ण पूजा का आयोजन किया. जिला मुख्यालय स्थित राधा कृष्ण मंदिर में देर रात भक्तों ने कतार में लगकर भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन किए. इस दौरान लोगों ने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. आचार्य पंडित उमाशंकर पांडेय ने बताया कि बाल कृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. जन्माष्टमी की तैयारियों में श्रद्धालु दिन भर जुटे रहे. रात को 12 बजते ही भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन किया गया तथा पकवान व फल आदि के भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया. कान्हा के जन्म की खुशी में भजन-कीर्तन से लेकर बधाई गीत तक गाये गये. हरे कृष्णा से गूंज उठा कचहरी राधे कृष्ण मंदिर शहर के कचहरी स्थित राधे कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. वहां इस अवसर पर देर शाम शुरू हुआ कार्यक्रम रात 1 बजे तक चला. इस अवसर पर मंदिर में कीर्तन, श्रीकृष्ण-अर्जुन संवाद, प्रवचन, अभिषेक व आरती के भोग लगाए गये तथा प्रसाद वितरण किया गया. भक्तो कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया और श्रद्धालुओं ने किया और भगवान कि पूजा अर्चना की. बाजारों में भी लगी रही भीड़ जन्माष्टमी को से बाजारों में भी भीड़ जमा रही. फल से लेकर मिठाई व कपड़े तक लोग खरीदते देखे गए. पर्व के मद्देनजर दुकानदारों ने फल के भाव बढ़ा दिए थे. बावजूद इसके भक्तों ने जमकर इसकी खरीदारी की. इसके अलावा पूजा सामग्री की दुकानों पर भी दिन भोड़ लगी रही. फूल-माला की दुकानों पर भी भीड़ रही. मूर्ति व कैलेंडर की दुकानें भी सजी थी. इधर बाजार में भी पूजन सामग्रियों की खूब खरीदारी हुई. भगवान कृष्ण की प्रतिमा, पोशाक, मोरपंख, बासुरी आदि की बाजार भी सजी थी जिसकी खरीदारी में श्रद्धालुओं की ज्यादा रुचि दिखी. मौसम ने भक्तों का दिया साथ जन्माष्टमी पर मौसम सुहाना था. दिनभर कभी धूप तो कभी छांव होती रही. इस कारण व्रत रखने वालों को परेशानी नहीं हुई. श्रद्धालुओं ने कहा कि भादो में अब तक अच्छी बारिश नहीं हुई थी. लेकिन भगवान श्रीकृष्ण की महिमा देखिए जन्म के दिन बारिश से उपवास करने वालों के साथ किसानों को भी फायदा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें