सीवान नप अध्यक्ष को परिवार सहित जान से मारने की मिली धमकी
सीवान. नगर परिषद अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता सहित उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है . पिस्टल के बट से मारकर लेटर पैड पर जबरन हस्ताक्षर भी कराया हैं. मामले में सेम्पी गुप्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं.
संवाददाता,सीवान. नगर परिषद अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता सहित उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गयी है . पिस्टल के बट से मारकर लेटर पैड पर जबरन हस्ताक्षर भी कराया हैं. मामले में सेम्पी गुप्ता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि चार नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंधवारा निवासी जीवन कुमार ,चंदन कुमार यादव और कुंदन कुमार यादव मेरे कार्यालय का जबरन ताला खोलकर मेरा लेटर पैड उठा लिए और उस लेटर पैड पर मेरा हस्ताक्षर भी था. जिसका तीनों के द्वारा गलत उपयोग किया जा रहा है. साथ ही मेरे हस्ताक्षर युक्त स्टांप एवं कार्यालय का लेटर भी लेकर चले गए .अब तीनो धमकी दे रहे हैं कि तुमको और तुम्हारे पति एवं बच्चों को उठा ले जायेंगे और हत्या कर देंगे. जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई थी. वहीं सात दिसंबर को तकरीबन नौ बजे रात्रि में तीनों लोग और चार से पांच अज्ञात व्यक्ति मेरे घर में जबरन घुस गए.जिसके बाद मेरे पति मदन प्रसाद के सर पर पिस्टल भिड़ा दिया और जबरन लेटर पैड पर हस्ताक्षर कराते हुए मेरे पति के साथ मारपीट की गई. इसके बाद उन लोगों ने कहा कि 2027 तक कठपुतली बनकर काम करती रहो नहीं तो तुमको और तुम्हारे परिवार को उठाकर ले जाएंगे और हत्या कर देंगे. उन्होंने आवेदन में यह भी कहा है कि पूरा परिवार दहशत में है. वही नप अध्यक्ष सेम्पी गुप्ता ने जिला पदाधिकारी ,प्रधान सचिव नगर विकास पटना और कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से भी लिखित शिकायत की है.मामले में नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है