नप करायेगी हाउस होल्ड व ट्रेड लाइसेंस के लिए सर्वे
गुठनी. नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार को मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद द्वारा पार्षदों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. बैठक में नौ बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिसमें नगर पंचायत में किये गये विकास के कामों का बोर्ड लगाकर उसका उद्घाटन करना शामिल है.
संवाददाता. गुठनी. नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार को मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर प्रसाद द्वारा पार्षदों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई. बैठक में नौ बिंदुओं पर चर्चा हुई. जिसमें नगर पंचायत में किये गये विकास के कामों का बोर्ड लगाकर उसका उद्घाटन करना. पूरे नगर पंचायत हाउस होल्ड का सर्वे और ट्रेड लाइसेंस के लिए सर्वे कराने को लेकर भी चर्चा हुई. बैठक में बाजार और बंदोबस्ती की जल्द शुरुआत करने पर भी चर्चा हुई. पार्षदों और अध्यक्ष ने कचरा डंप के जमीन उपलब्ध कराने पर जोर दिया. बैठक में नगर पंचायत में गैर मजरूआ जमीन की मापी करा कर उसका सीमांकन करने, सार्वजनिक स्थानों पर हाइ मास्क लाइट लगाने, स्वच्छता अभियान के तहत वाल पेंटिंग कराने, कचड़ा निस्तारण हेतु जमीन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. चेयरमैन, उप चेयरमैन और वार्ड पार्षदों ने नगर पंचायत में बस स्टैंड और यात्री पड़ाव पर भी चर्चा की और कहा कि इसके न रहने से आए दिन मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति लगी रहती है. वही बैठक में नगर पंचायत में सुलभ शौचालय के मुद्दे पर भी वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद को अवगत कराया और कहा कि मुख्य बाजार में सुलभ शौचालय न होने से आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और युवतियों को होती है. जिस पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उन्हें बताया गया कि आने वाले दिनों में इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा. बैठक में उप मुख्य पार्षद पूनम देवी, निर्भय कुमार शुक्ला, दिलीप सिंह, संध्या कुमारी, इंदिरा देवी, उर्मिला देवी, चंपा देवी, अजय कुमार दुबे, सोनू कुमार मधेशिया, पीयारी देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, अमित कुमार, सुभावती देवी मौजुद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है