संवाददाता,सीवान. जिले के चार नगर पंचायतों के पैक्स में चुनाव का एलान बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कर दिया है. इसको लेकर 29 जनवरी को मतदान होगा. चुनाव को लेकर 16 व 17 जनवरी को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी समक्ष नामांकन पत्र दाखिल हो सकेंगे. इसके लिये अफसरों को जिम्मेदारी दे दी गयी है. नामांकन के दौरान प्रखंड मुख्यालयों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगा. चुनाव को लेकर निर्वाचन प्राधिकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया है. कहा गया है कि 31 दिसंबर को चुनाव को लेकर सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. नामांकन के बाद 18 और 20 जनवरी को संवीक्षा की तिथि तय की गयी है.22 जनवरी को नामांकन पत्र वापस लेने व प्रतीक आवंटन करने की तिथि निर्धारित की गयी है.मतगणना मतदान के तुरंत पश्चात कराया जाना है. यह चुनाव सीवान सदर के जियाय नगर परिषद पैक्स, गुठनी के पूर्वी गुठनी नगर पंचायत पैक्स, पश्चिमी गुठनी नगर पंचायत और आंदर के आंदर नगर पंचायत पैक्स के लिये होगा. चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण लागू नहीं होगा किंतु इन पदों की गणना निदेशक मंडल के लिये होगी. प्रबंधकारिणी समिति में छह पद पर आरक्षण लागू रहेगा. मतदान का समय सुबह 7 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा.जिला निर्वाचन पदाधिकारी के विवेक पर छोडा गया है कि मतगणना यथास्थिति मतदान के पश्चात उसी दिन अथवा अगले दिन को सुबह आठ बजे से शुरू की जायेगी.यदि मतगणना मतदान के दिन ही होती है तो कोई वज्रगृह बनाने की आवश्यकता नहीं होगी. किंतु यदि दूसरे दिन मतगणना कार्य करायी जाती है तो वज्रगृह की स्थापना की जायेगी. सचिव ने कहा है कि प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है