बड़हरिया. राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया के स्टेडियम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी तबीयत खराब है.लेकिन हम मोदी जी के बेडरेस्ट के बाद ही हम बेडरेस्ट करेंगे. हमने मोदी जी को रोड पर ला दिया है. सीवान लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी अवधबिहारी चौधरी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अवधबिहारी चौधरी गरीबों के मसीहा लालू जी के उम्मीदवार हैं. अनुभवी नेता हैं.इनके जीतने से सीवान का सर्वांगीण विकास होगा. उन्होंने कहा कि मेरे पास एक हेलीकॉप्टर है व मोदी जी के पास 20 हेलीकॉप्टर है. एनडीए ने हेलिकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है. मोदी जी बिहार में हर दूसरे दिन आना पड़ रहा है. एनडीए के दिग्गज भी लगातार बिहार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के शासनकाल में सीवान में कोई एक काम हुआ हो तो बताएं. बेरोजगारी, नौकरी, बिहार के विशेष पैकेज,बिहार के विकास आदि की जगह नफरत की राजनीति कर रहे हैं. भाजपा भाई-भाई को लड़ाना चाहिए. पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि केवल 17 महीने में पांच लाख नौजवानों को नौकरी दी है. हम अभी काम कर ही रहे थे कि चाचाजी पलट गये. नीतीश जी मेरे अभिभावक हैं.उन्होंने कहा कि नीतीश जी ने कहा था कि जो 14 में आये हैं, वे 24 में जायेंगे. लेकिन बीजेपी ने उन्हें हाइजैक कर लिया है. कहा कि हिंदू-मुसलमान चुनावी मुद्दा नहीं हमारा चुनावी मुद्दा विकास है. एनडीए के नेता बिहार के विकास की बात नहीं कर इधर-उधर की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी से हाथ मिलाने पर हम राजा हरिश्चंद्र हो जायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी मुझे शाहजादा कहते हैं. मोदी जी पीरजादा हैं.मोदीजी की हालत पतली हो गयी है. हम इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.गरीब बहनों को सालभर एक लाख रुपया देंगे. सिलिंडर का दाम घटाया जायेगा.पड़ोस के सबेया में एयरपोर्ट बनेगा.हम अग्निवीर योजना खत्म करेंगे. इसमें पेंशन की व्यवस्था नहीं है. अग्निवीर को शहीद का दर्जा नहीं मिल पाता है. हम ओल्ड पेंशन लागू करेंगे. मोदी जी के 10 सालों के शासनकाल में एक भी चीनी मिल नहीं चालू हो पाया है.उन्होंने कहा कि हमने टूरिज्म को लेकर ढेर सारा काम किया है.लेकिन एनडीए सरकार ने उत्तर बिहार के लोगों को बाढ़ से निजात दिलाने को लेकर क्या काम किया है. उन्होंने लोगों को गोलबंद होने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें नया व विकसित बिहार बनाना है.यह लोकतंत्र व देश का संविधान को बचाने का चुनाव है.उन्होंने कहा कि हम 150 चुनावी सभा कर चुके हैं. . वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि देश का संविधान खतरे में है. हमें ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर करना है जो संविधान को नहीं मानते हैं.उन्होंने कहा कि दो करोड़ नौकरी का वादा,अच्छे दिन का वादा ,कालाधन की वापसी का वादा की जगह अब एनडीए के नेता मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं. यदि हमारा जनप्रतिनिधि काम नहीं करते हैं तो हमें पांच साल में प्रतिनिधि बदल देना चाहिए. पीएम झूठ बोलते हैं. यह चुनाव विचारधाराओं की लड़ाई है.संपूर्ण भारत की आजादी की लड़ाई है. आपसी भाईचारा को बनाये रखने के लिए इंडिया गठबंधन का जीतना जरूरी है. सत्ता परिवर्तन की लड़ाई है. रामविलास पासवान के नाम आंसू बहाने वाले मोदी जी ने ही लोजपा पार्टी को तोड़ी है. मोदी जी हिटलर हैं. उनसे निजात पाने की जरुरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है