नशे में धुत पुलिसकर्मी ने गुमटी में मारी ठोकर
महादेवा थाना के समीप एक पुलिसकर्मी ने कार से गुमटी में ठोकर मार दिया.जिसमे वह वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल पुलिस कर्मी पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर निवासी प्रमोद तिवारी बताया जा रहा है.
सीवान. महादेवा थाना के समीप एक पुलिसकर्मी ने कार से गुमटी में ठोकर मार दिया.जिसमे वह वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घायल पुलिस कर्मी पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर निवासी प्रमोद तिवारी बताया जा रहा है.घटना के संबंध में स्थानीय लोगो ने बताया कि बुधवार की संध्या कार से प्रमोद तिवारी कही जा रहे थे जो नशे में धुत थे.तभी उन्होंने गुमटी में ठोकर मार दिया.जहां मौजूद सभी लोग बाल-बाल बच गए.जबकि पुलिस कर्मी गम्भीररूप से घायल हो गया.जिसके बाद स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.इस संबंध में पुलिस कर्मी से पूछताछ की गई तो वह सदर अस्पताल से भाग निकला .महादेवा थाना की पुलिस बिना जांच कराये ही उसे लेकर फरार हो गई. घायल पुलिस कर्मी बसंतपुर थाना में तैनात था. जिसे एसपी ने बीते दिनों कार्य मे लापरवाही को लेकर सस्पेंड कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है