Loading election data...

नौतन में ज्वेलरी दुकान से 60 लाख की लूट

सीवान. रविवार को दिन दहाड़े हुई आभूषण दुकान में लूटपाट की घटना के बाद मैरवा के एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. बताते चलें नौतन थाना क्षेत्र के मदन मोड़ और सोना चौक के बीच स्थित आभूषण दुकान में रविवार को दिन दहाड़े बाइक सवार नकाबपोश चार अपराधियों ने मनोज वर्मा के आभूषण दुकान में 12 हजार नगद सहित तकरीबन 60 लाख की ज्वेलरी का लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:56 PM

नौतन- सीवान. रविवार को दिन दहाड़े हुई आभूषण दुकान में लूटपाट की घटना के बाद मैरवा के एसडीपीओ अजित प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. बताते चलें नौतन थाना क्षेत्र के मदन मोड़ और सोना चौक के बीच स्थित आभूषण दुकान में रविवार को दिन दहाड़े बाइक सवार नकाबपोश चार अपराधियों ने मनोज वर्मा के आभूषण दुकान में 12 हजार नगद सहित तकरीबन 60 लाख की ज्वेलरी का लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर एसआइटी की गठन कर छापेमारी की जा रही हैं. वहीं घटना की सूचना के बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच करते हुए फिंगरप्रिंट सहित अन्य साबूत एकत्रित कर अपने साथ जांच के लिए लेकर चली गई. एसपी ने बताया कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी. पहले की रैकी फिर दिया घटना को अंजाम स्थानीय लोगों कहना है कि घटना के एक घंटे पहले दो नकाबपोश अपराधियों ने पहले रैकी की. उसके बाद घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना में शामिल चारों अपराधी 25 वर्ष से कम उम्र के थे. इधर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत प्रताप सिंह द्वारा पीड़ित से एक-एक बिंदुओं पर पूछताछ की गयी. पांच माह पुर्व भी हुई थी लूटपाट स्थानीय लोगों का यह भी कहना हैं कि पांच माह पूर्व भी बाइक सवार अपराधियों ने दो आभूषण दुकानों में लूट की घटना को अंजाम दिया था. वे लुटेरे भी कुरमौटा बरई पट्टी उत्तर प्रदेश को जाने वाली सड़क से फरार जो गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version