नौतन,भगवानपुर,बसंतपुर व गौरेयाकोठी में मतदान कल

पैक्स चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार रविवार को शाम में थम गया.चार प्रखंडों के 34 पैक्स में अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मतदान मंगलवार को होगा.प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी.गोरेयाकोठी में 11,भगवानपुरहाट में 11,बसंतपुर में 4 और नौतन प्रखंड में 8 पैक्स के लिए चुनाव होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:15 PM

संवाददाता,सीवान.पैक्स चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार रविवार को शाम में थम गया.चार प्रखंडों के 34 पैक्स में अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य के लिए होने वाले चुनाव को लेकर मतदान मंगलवार को होगा.प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी.गोरेयाकोठी में 11,भगवानपुरहाट में 11,बसंतपुर में 4 और नौतन प्रखंड में 8 पैक्स के लिए चुनाव होना है. सोमवार को मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर बूथ के लिए रवाना होंगे. जिला प्रशासन शांतिपूर्ण वातावरण में भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील किया है.एक पैक्स में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए चुनाव होगा.पहले चरण के चुनाव में गोरेयाकोठी के भिह्वी पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित होने व सात पैक्स में निर्विरोध व भगवानपुरहाट के दो पैक्सों में निर्विरोध जीत के बाद अब चार प्रखंडों में 34 पैक्सों में मतदान होना है. इसके लिए कुल 121 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 89 हजार 306 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम साढे चार बजे तक निर्धारित की गई है. वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चौथे चरण में होने वाले रघुनाथपुर प्रखंड के दिघवलिया पैक्स का चुनाव स्थगित कर दिया है. प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने पत्र जारी किया है. दो अध्यक्ष व 19 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित गुठनी. नाम वापसी के बाद बरपलिया व पड़री दो पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हो गए. वहीं बाकी बचे पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया. आठ पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव में दो पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं. जिनमें बरपलिया पंचायत की पैक्स अध्यक्ष शीला देवी और 11 कार्यकारिणी सदस्य शामिल है. वहीं पड़री पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए श्रीकृष्ण चौधरी और 08 कार्यकारिणी सदस्य शामिल है. बीडीओ डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि दो पैक्स अध्यक्षों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. जबकि 19 कार्यकारिणी सदस्य भी शामिल है. बाकी छह पंचायतों के लिए प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. नाम वापसी के बाद छह पंचायतों में होगा पैक्स चुनाव पैक्स चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन स्थिति साफ हो गई. जिनमें बरपलिया और पड़री पंचायत में अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के सदस्य का चुनाव निर्विरोध हुआ. अब प्रखण्ड मुख्यालय में 06 पंचायतों में पैक्स चुनाव होगा. जिनमे बलुआ, टड़वा, बेलौर, चिताखाल, सोहगरा और जतौर पंचायत शामिल हैं. इनमें अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होने है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version